Mermaid: समंदर किनारे 'जलपरी' को देख उड़े लोगों के होश, इस रहस्यमयी जीव को देख एक्सपर्ट्स भी हैरान (See Pics)
समंदर किनारे मिली जलपरी (Photo Credits: Facebook)

Mermaid Viral Pics: आपने जलपरियों (Mermaid) से जुड़ी कहानियां तो सुनी ही होंगी या फिर फिल्मों में जलपरियों को देखा ही होगा, लेकिन क्या वास्तव में जलपरियां होती हैं? जी हां, किस्से-कहानियों में पाई जाने वाली जलपरियां असल जिंदगी में भी होती हैं या नहीं इसका कोई पुख्ता प्रमाण तो नहीं है, लेकिन इन दिनों कथित तौर पर जलपरी की कुछ तस्वीरें वायरल (Viral Pics) हो रही हैं, जिसे देख न सिर्फ लोगों के होश उड़ रहे हैं, बल्कि विशेषज्ञ भी हैरान हो गए हैं. दरअसल, ये तस्वीरें पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) से वायरल हो रही हैं, जिसे देख लोगों के होश फाख्ता हो गए हैं. यहां समंदर किनारे एक ऐसा रहस्यमय जीव (Mysterious Creature) बहकर आया है, जिसे जलपरी या ग्लोबस्टर कहा जा रहा है.

कथित जलपरी की तस्वीरों को New Irelanders Only नाम के पेज से फेसबुक पर शेयर किया गया है. इसके साथ जानकारी दी गई है कि इसके आकार और वजन का पता नहीं चल पाया, क्योंकि स्थानीय लोग इसे पहले ही दफना चुके थे. बताया जा रहा है कि 20 सितंबर को पापुआ न्यू गिनी के सिंबरी द्वीप के पास इस जीव को देखा गया था. यह एक छोटा सा ज्वालामुखी द्वीप है, जहां एक हजार लोगों की आबादी बसी है. यह भी पढ़ें: Mysterious-Looking Creature: समुद्र की गहराई से निकला रहस्यमयी दुर्लभ जीव, देखें वीडियो

देखें तस्वीरें-

बताया जा रहा है कि जैसे ही स्थानीय लोगों की नजर इस जीव पर पड़ी, चारों ओर हड़कंप मच गया और लोग इस जीव को देखने के लिए समुद्री तट पर पहुंचे. वहीं इस जीव को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कोई समुद्री जानवर हो सकता है. उनकी मानें तो यह ग्लोबस्टर है, लेकिन इसका अंधिकांश हिस्सा सड़ चुका था, इसलिए इसे पहचान पाना काफी मुश्किल था. कई लोग इसे समुद्री गाय, डॉल्फिन और शार्क बता रहे हैं, जबकि अधिकांश लोगों ने इसकी तुलना जलपरी से की है.