कोलकाता में आसमान में रहस्यमयी लाइट देख हैरान हुए लोग, Aliens को लेकर फिर शुरु हुई चर्चा (See Pics)

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आसमान में रहस्यमय रोशनी देखकर लोगों के होश उड़ गए और एक बार फिर से एलियंस को लेकर चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया पर रहस्यमय लाइट की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जो वायरल हो रही हैं.

कोलकाता में दिखी रहस्यमय लाइट (Photo Credits: Twitter)

Mysterious Lights Viral Pics: दुनिया में कई जगहों पर आसमान में रहस्यमय उड़न तस्तरी (UFO) देखे जाने के कई वीडियो आए दिन सामने आते हैं, जिनके बाद एलियंस (Aliens) को लेकर चर्चा शुरु हो जाती है कि क्या एलियंस धरती पर आ रहे हैं. कई लोगों और वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि एलियंस धरती पर आते हैं, वो हमारे संपर्क में भी हैं. दुनिया के कई हिस्सों में यूएफओ देखे जाने के दावे भी किए जाते हैं, लेकिन इसकी पुख्ता जानकारी किसी के पास भी नहीं है. इसी कड़ी में अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में आसमान में रहस्यमय रोशनी (Mysterious Light) देखकर लोगों के होश उड़ गए और एक बार फिर से एलियंस को लेकर चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया पर रहस्यमय लाइट की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जो वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें: क्या एलियंस असली हैं? आसमान में दिख रहे 'UFO' की जांच के लिए नासा ने बनाई विशेष टीम

ट्विटर पर @Aishwari_Dutta नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- आसमान में रहस्यमयी रोशनी, इसे कोलकाता में कई जगहों से देखा गया है. इस रहस्यमय रोशनी को देखकर लोगों के मन यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या एलियंस धरती पर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: UFO या एलियन आ रहे है पृथ्वी पर? SpaceX Starlink Satellite Train के Viral Videos से ट्विटर यूजर हैरान

देखें तस्वीरें-

उधर एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के आसमान में इस रहस्यमय लाइट को करीब 5 मिनट तक देखा गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस रोशनी का एलियंस से कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि यह सैटेलाइट या अग्नि-5 परीक्षण की लाइट हो सकती है. बता दें कि भारत ने गुरुवार की शाम को अग्नि-5 बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से शाम 5.30 बजे इसका प्रक्षेपण किया गया, जिसके चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कई जगहों पर आसमान में रहस्यमय रोशनी नजर आई.

Share Now

\