चीन में कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग मास्क के तौर पर सैनिटरी पैड से लेकर ब्रा तक का कर रहे हैं इस्तेमाल, देखें तस्वीरें
चीन में लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए सैनिटरी पैड से लेकर ब्रा जैसी अजीबो-गरीब चीजों का इस्तेमाल मास्क के तौर पर करने के लिए मजबूर हैं. यहां प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग हेलमेट के साथ-साथ ब्रा, प्लास्टिक शीट, सैनिटरी पैड, अंगूर और संतरे जैसी चीजों का मास्क के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
Coronavirus: चीन (China) के वुहान (Wuhan) से कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की तरह तेजी से फैल रहा है. चीन में कोरोना वायरस के कहर से मरने वालों का आंकडा 250 के पार हो गया है, जबकि इससे संबंधित निमोनिया के 8000 से भी ज्यादा मामलों को पुष्टि हुई है. हालांकि महामारी की तरह तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहे इस वायरस से बचने और इससे संक्रमित लोगों के इलाज के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है, लेकिन ये कोशिशें नाकाफी साबित हो रही है. वहीं चीन में सुरक्षात्मक फेस मास्क (Face Mask) की भारी कमी के चलते यहां के लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए अजीब-अजीब चीजों का इस्तेमाल मास्क के तौर पर करते दिख रहे हैं.
चीन में लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए सैनिटरी पैड (Sanitary Pad) से लेकर ब्रा (Bra) जैसी अजीबो-गरीब चीजों का इस्तेमाल मास्क के तौर पर करने के लिए मजबूर हैं. यहां प्लास्टिक की बोतलों (Plastic Bottle) का उपयोग हेलमेट के तौर पर करने के साथ-साथ ब्रा, प्लास्टिक शीट (Plastic Sheet), सैनिटरी पैड, अंगूर (Grapefruit) और संतरे (Orange) जैसी चीजों का मास्क के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. चलिए एक नजर डालते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों पर...
ब्रा का मास्क के तौर पर इस्तेमाल-
सैनिटरी पैड को बनाया फेस मास्क-
प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल-
प्लास्टिक का अनोखा इस्तेमाल-
यह भी पढ़ें: Coronavirus क्या है? जानें चीन से फैलने वाले रहस्यमयी कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी
देखें वीडियो-
रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन में मेडिकल सप्लायर्स ने फेस मास्क की मांग में बढ़ोत्तरी दर्ज की है, जबकि वेल्श की एक फर्म ने बीबीसी को बताया कि उसने अपने 500 मास्क का पूरा स्टॉक एक चीनी खरीददार को बेच दिया था. मास्क की बढ़ती मांग को देखते हुए मास्क बनाने वाली कंपनियां ओवरटाइम कर रही हैं. गौरतलब है कि एक मेट्रो रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा प्रमाणित एन 95 श्वासयंत्र मास्क का इस्तेमाल इस वायरस से बचाव कर सकता है.