तोता बना डेंटिस्ट! अपनी चोंच से पक्षी ने निकाला बच्चे का सड़ा हुआ दांत, Viral Video देख लोग हुए हैरान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तोता डेंटिस्ट बनकर एक बच्चे के सड़े हुए दांत को अपनी चोंच से निकालता हुआ नजर आ रहा है. तोते के इस टैलेंट को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
Parrot Viral Video: तोता (Parrot) एक ऐसा पक्षी है जो न सिर्फ चंचल होता है, बल्कि वो लोगों की नकल उतारने का हुनर भी बखूबी रखता है. इस पक्षी से जुड़े कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें तोते को इंसानों की आवाज की नकल उतारते हुए देखा जा सकता है. आवाज की नकल उतारने वाले तोते तो आपने देखे ही होंगे, लेकिन क्या आपने डॉक्टर की नकल उतारने वाला तोता कभी देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें तोता डेंटिस्ट (Dentist) बनकर एक बच्चे के सड़े हुए दांत को अपनी चोंच से निकालता हुआ नजर आ रहा है. तोते के इस टैलेंट को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
इस मजेदार वीडियो को @Discover_GZ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- तोता डेंटिस्ट हो सकता है? 5 मई को चीन के झेजियांग प्रांत में एक लड़के का सड़ा हुआ दांत उसके पालतू तोते ने सिर्फ एक सेकंड में उखाड़ दिया! यह भी पढ़ें: Viral Video: नीले रंग के तोते को किस करके प्यार लुटाती दिखी महिला, पक्षी की सुंदरता के कायल हो जाएंगे आप
तोते ने अपनी चोंच से निकाला लड़के का सड़ा हुआ दांत
चीन के फोशान में फिल्माए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़के ने तोते को पकड़ा हुआ है. जैसे ही लड़का अपना मुंह खोलता है, तोता उसके करीब आ जाता है और उसके हिलते हुए दांत को अपनी चोंच से निकाल देता है. तोते के इस कारनामे को देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान हो जाते हैं. इस नजारे को देखकर भले ही आपको अजीब लग रहा हो, लेकिन ऐसा करने की तोते में एक वास्तविक और आश्चर्यजनक क्षमता होती है. कुछ स्थानों पर तोते को उनकी मजबूत चोंच और उल्लेखनीय निपुणता की वजह से बच्चे के दांत निकालने में मदद करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है.