Fact Check: बीच सड़क पर 'पापा की परी' लड़के से उलझी, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

बीच सड़क पर 'पापा की परी' लड़के से उलझी, जानें फैक्ट चेक में वायरल वीडियो की सच्चाई

पापा की परी लड़की (Photo Credits: Youtube)

सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social Media Platform) पर आए दिन तरह- तरह के वीडियो वायरल होते रहे हैं. कुछ वीडियो के माध्यम से संदेश देने की कोशिश होती है कुछ फेक होते हैं. कुछ इसी तरह सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. जिसमें एक लड़की फोन पर बात करते हुए स्कूटी पर सवार होकर कही जा रही है. इस बीच रोड पर एक लड़के के बाइक से उसकी टक्कर होते- होते बच जाती हैं. सोशल मीडिया पर लड़की की वीडियो वायरल होने के बाद इंस्टाग्राम, फेसबुक हो या फिर ट्विटर हर जगह ये लड़की छाई हुई है. जानते हैं वायरल खबर की सच्चाई के साथ लड़की और बाइक सवार के बीच क्या हुआ.

वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अपनी लापरवाही की वजह से बाइक सवार से टकराते-टकराते बचती है. लड़की की लापरवाही देख बाइक सवार जब उसे डाटने की कोशिश करता है तब लड़की जोर-जोर से कहती हैं कि मैं बात कर रही हूं तुम्हे समझ नहीं आ रहा है तुम कैसे बाइक चला रहे हो. जिसके बाद बाइक सवार शख्स गुस्से में लड़की से कहता है कि तुम लड़की हो तो कुछ भी करेगी. दोनों के बीच कुछ समय के लिए बात बढ़ने के बाद पुलिस स्टेशन जान की भी बात आ जाती है. लेकिन  लड़की कुछ दूर जाने के बाद लड़के से कहती है कि उसके पास टाइम नहीं है और वह अपनी गलती हो मान रही है कि उससे गलती हुई है. यह भी पढ़े: Fact Check: ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत क्या सरकार 2100 रुपये में दे रही है नौकरी, लैपटॉप, प्रिंटर और मोबाइल? PIB से जानें सच्चाई

यूट्यूबर अमय भोसले का वीडियो:

पापा की परी (Papa Ki Pari) के इस लड़की की  वीडियो को एएमवी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए जाने के बाद जब  वीडियो की पड़ताल की गई तो मालूम पड़ा कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड था. वो एक मॉडल और एक्टर है, उसे यूट्यूबर अमय भोसले (Amey Bhosale)ने इस वीडियो को बनाने के लिए कांटेक्ट किया था. उसने कहा कि ये बस एक रोड रेज दिखाने के लिए शूट किया गया था. लड़की के सामने आने के बाद यूट्यूबर अमय भोसले ने भी कहा कि ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो था जिसे लोगों ने बिना सोचे समझे शेयर किया. यूट्यूबर अमय भोसले ने यह भी कहा कि लोग गाड़ी चलाते समय आगे पीछे कुछ ध्यान नहीं देते हैं. जिसकी वजह से आये दिन एक्सीडेंट की खबरे सुनने को मिलती हैं.

Share Now

\