Pamela Anderson Hot Photos & Videos: हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन को सुर्खियों में बने रहता आता है और यही वजह है कि बीते कई वर्षों से वो अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. पामेला अमेरिका की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं जिन्होंने अपनी हॉट बॉडी और सेक्सी पर्सनालिटी से अच्छे-अच्छों को क्लीन बोल्ड कर दिया. पामेला इंटरनेट सनसनी भी मानी जाती हैं जिनके फोटोज एयर वीडियोज अक्सर चर्चा में रहते हैं.
पामेला एंडरसन अब 53 वर्ष की है लेकिन इसके बावजूद वो आज की युवा अभिनेत्रियों को बोल्डनेस के मामले में कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं. पामेला आज भी अपनी हॉटनेस को उसी तरह से बरकरार रखी हुई हैं और उनकी इन फोटोज में ये बात साफ देखी जा सकती है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि पामेला प्लेबॉय मैगजीन की सबसे हिट मॉडल रही हैं जो सबसे कई दफा इसके कवर पर भी फीचर हो चुकी हैं. इसी के साथ पामेला प्लेबॉय मैगजीन पर सबसे ज्यादा बार फीचर होने वाली अभिनेत्री हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: बोल्डनेस से तहलका मचाने वाली पामेला एंडरसन शादी के 12 दिन बाद जॉन पीटर्स से हुईं अलग
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: बोल्डनेस से बवाल मचाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने 5वीं बार रचाई शादी
View this post on Instagram
पामेला ने हाल ही में छठी बार शादी की है जिसके चलते वो लोगों के बीच और भी चर्चा में आ गई हैं, उन्होंने अपने बॉडीगार्ड डैन हैहस्र्ट से शादी कर ली है और सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज भी देखने को मिली हैं.