पाकिस्तानी नेता खुर्रम नवाज ने फ्लाइट लैंडिग के गेम वीडियो को असली समझ किया ट्वीट, यूजर्स ने किया ट्रोल

पाकिस्तान के एक नेता ने फ्लाइट लैंडिग के गेम वीडियो को असली समझ ट्विटर पर शेयर कर दिया और इस वजह से यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया. इसे पाकिस्तानी नेता खुर्रम नवाज गंडपुर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. हालांकि यह वीडियो असली नहीं है बल्कि यह किसी गेम का वीडियो है.

पाकिस्तानी नेता खुर्रम नवाज हुए ट्रोल (Photo Credits- Twitter @GandapurPAT)

पाकिस्तान (Pakistan) के एक नेता ने फ्लाइट लैंडिग (Flight Landing) के गेम वीडियो को असली समझ ट्विटर (Twitter) पर शेयर कर दिया और इस वजह से यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल (Troll) कर दिया. दरअसल, पाकिस्तानी नेता खुर्रम नवाज गंडपुर (Khurram Nawaz Gandapur) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक फ्लाइट की लैंडिग हो रही है और उसी वक्त रनवे से एक ऑयल टैंकर गुजर रहा है. वीडियो को ट्वीट करते हुए खुर्रम नवाज ने कैप्शन में लिखा, 'एयरक्राफ्ट बच निकला वरना यह एक भीषण हादसा हो सकता था. पायलट के प्रजेंस ऑफ माइंड से यह चमत्कार संभव हो सका.'

हालांकि यह वीडियो असली नहीं है बल्कि यह किसी गेम का वीडियो है. लेकिन पाकिस्तान अवामी तहरीक (PAT) के सेक्रेटरी जनरल खुर्रम नवाज इस गेम वीडियो को असली समझकर ट्विटर पर शेयर कर बैठे और इस वजह से यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. यह भी पढ़ें- कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान का मंत्री लग्जरी स्पोर्ट्स कार से इवेंट में पहुंचा, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ ट्रोल

खुर्रम नवाज का ट्वीट:

यूजर्स ने ऐसे किया ट्रोल:

बहरहाल, कई यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर कमेंट में बताया कि यह वीडियो GTA V गेम का है. लेकिन वीडियो को कई घंटे पहले शेयर करने के बावजूद बाद में भी इसे नहीं हटाया गया है. इस वीडियो को करीब दो हजार लोगों ने लाइक किया है और 800 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है.

Share Now

संबंधित खबरें

\