पाकिस्तान (Pakistan) के एक नेता ने फ्लाइट लैंडिग (Flight Landing) के गेम वीडियो को असली समझ ट्विटर (Twitter) पर शेयर कर दिया और इस वजह से यूजर्स ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल (Troll) कर दिया. दरअसल, पाकिस्तानी नेता खुर्रम नवाज गंडपुर (Khurram Nawaz Gandapur) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक फ्लाइट की लैंडिग हो रही है और उसी वक्त रनवे से एक ऑयल टैंकर गुजर रहा है. वीडियो को ट्वीट करते हुए खुर्रम नवाज ने कैप्शन में लिखा, 'एयरक्राफ्ट बच निकला वरना यह एक भीषण हादसा हो सकता था. पायलट के प्रजेंस ऑफ माइंड से यह चमत्कार संभव हो सका.'
हालांकि यह वीडियो असली नहीं है बल्कि यह किसी गेम का वीडियो है. लेकिन पाकिस्तान अवामी तहरीक (PAT) के सेक्रेटरी जनरल खुर्रम नवाज इस गेम वीडियो को असली समझकर ट्विटर पर शेयर कर बैठे और इस वजह से यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. यह भी पढ़ें- कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान का मंत्री लग्जरी स्पोर्ट्स कार से इवेंट में पहुंचा, सोशल मीडिया पर जमकर हुआ ट्रोल
खुर्रम नवाज का ट्वीट:
Narrow escape of an aircraft which could have ended in a great disaster. Miraculous save by the pilot's presence of mind. pic.twitter.com/eB0TltSUBO
— Khurram Nawaz Gandapur (@GandapurPAT) July 6, 2019
यूजर्स ने ऐसे किया ट्रोल:
Khuda ka khauf Karo Khurram miyan. Isse video editing kehte hai.
— Indu Sarabhai (@Naarad_Munii_) July 6, 2019
IQ lavel of Pakistan Politician,
Is se jyada kya expect kr skte ho in logon se.
Laanat hai.
Aur inko kasmir bhi chaiye😄😄😄
— Kabir (@zrrrrrrrr_) July 6, 2019
Tum jaise gareeb log kya jaano animations,graphics jaisi koi cheej bhi hoti hai.
— Manish Pandey.... (@TWlTTER_Manish) July 6, 2019
— Hawkeye. (@hawkeye_003) July 6, 2019
Sir this is from a game called GTA V
— Muhammad Osama 🇵🇰 (@saeenyoda) July 6, 2019
बहरहाल, कई यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर कमेंट में बताया कि यह वीडियो GTA V गेम का है. लेकिन वीडियो को कई घंटे पहले शेयर करने के बावजूद बाद में भी इसे नहीं हटाया गया है. इस वीडियो को करीब दो हजार लोगों ने लाइक किया है और 800 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है.