UFO Spotted in Pakistan: पाकिस्तानी पायलट ने किया यूएफओ देखे जाने का दावा, सोशल मीडिया पर फनी मीम्स और जोक्स हुए वायरल
पाकिस्तान में यूएफओ देखे जाने का दावा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फनी मीम्स और जोक्स की बाढ़ सी आ गई है. दरअसल, एक पाकिस्तानी पायलट ने यूएफओ देखे जाने का दावा किया, जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर उसका मजाक उड़ा रहे हैं. इसे लेकर फनी मीम्स और जोक्स वायरल हो रहे हैं.
UFO Spotted in Pakistan: दुनिया के विभिन्न हिस्सों से पहले भी अज्ञात उड़न तश्तरी (Unidentified Flying Objects) यानी यूएफओ (UFO) देखे जाने की कई खबरें सामने आ चुकी हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान (Pakistan) में यूएफओ देखे जाने का दावा किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फनी मीम्स और जोक्स (Funny Memes And Jokes) की बाढ़ सी आ गई है. दरअसल, एक पाकिस्तानी पायलट (Pakistani Pilot) ने यूएफओ देखे जाने का दावा किया, जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर उसका मजाक उड़ा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन्स के एक पायलट ने दावा किया है कि उन्होंने एक अज्ञात उड़न तश्तरी देखी है और यह चमकदार यूएफओ उन्हें तब दिखाई दिया जब वो डोमेस्टिक फ्लाइट उड़ा रहे थे.
पायलट की मानें तो वो जब वो लाहौर से कराची जा रहे थे, तभी उन्हें यह यूएफओ दिखा और उन्होंने इस अद्भुत घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. पायलट ने दावा किया है कि वह कोई ग्रह नहीं था, लेकिन वो एक कृत्रिम ग्रह या फिर स्पेस स्टेशन हो सकता है. इसके अलावा कहा जा रह है कि दिन के समय इस तरह की किसी चीज का दिखाई देना कोई सामान्य घटना नहीं है. पाकिस्तानी पायलट के इस दावे के बाद से सोशल मीडिया पर फनी मीम्स और जोक्स खूब वायरल हो रहे हैं. चलिए उन पर एक नजर डालते हैं…
पाकिस्तान में दिखा यूएफओ
हमको रिमोटवा दिलवा दो
पाकिस्तान में दिखे यूएफओ की तस्वीर
पाकिस्तान में यूएफओ
टेक ऑफ से पहले पाकिस्तानी पायलट
यह भी पढ़ें: Mysterious UFO: हवाई द्वीप पर देगा गया रहस्यमय यूएफओ, वायरल वीडियो में दिखी समुद्र में लुप्त होती चमकीली चीज
यह देखें-
हैंगओवर
लगता है राफेल का नाम नहीं सुना
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने लिखा है- कहीं वह राफेल तो नहीं, जबकि एक अन्य यूजर ने यूएफओ को एलियन ही बता दिया. बताया जा रहा है कि 23 जनवरी को कराची से लाहौर जाने वाली उड़ान के दौरान यह यूएफओ दिखाई दिया था. इस यूएफओ को शाम 4 बजे के आसपास देखा गया था.