सोशल मीडिया पर एक खुबसूरत पुलिस अधिकारी की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. वैसे तो पुलिस का नाम लेते ही लोगों के मन में एक भय सा आ जाता है लेकिन इस महिला पुलिस अफसर के साथ ऐसा बिलकुल नहीं है. यह पुलिस अफसर इतनी खूबसूरत हैं कि लोगों को यकीन नहीं होता कि यह हिरोइन जैसी अफसर पुलिस प्रशासन में कैसे है. तस्वीरें देखकर कोई भी इस खूबसूरती पर मोहित हो जाएगा. इस अधिकारी की तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही है. लोग सोशल मीडिया पर जमकर उनकी खूबसूरती और बुद्धिमानी की तारीफ कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर 'ब्यूटी विद ब्रेन' के नाम से मशहूर यह खूबसूरत पुलिस अधिकारी किसी हिरोईन से कम नहीं है. सोशल मीडिया की मानें तो अफसर का नाम डॉक्टर अनूश मसूद चौधरी है. इस महिला अधिकारी का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ है.
उनके पास एमबीबीएस की डिग्री है. पुलिस की नौकरी में आने से पहले अनूश मसूद डॉक्टरी पेशे से जुड़ी थीं. वे मेडिसिन में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. पुलिस में सिलेक्शन होने के बाद उनकी ट्रेनिग साल 2011 में एबेटाबाद के पुलिस ट्रेंनिंग सेंटर में हुआ.
महिला ऑफिसर की फैमिली में ज्यादातर लोग डॉक्टर हैं. इसके बावजूद इन्होंने पुलिस की जॉब चुनी क्योकि उन्हें अपने देश और जनता की सेवा करनी थी. इसके अलावा उन्हें बचपन से ही पुलिस की वर्दी बहुत पसंद है.
महिला अधिकारी पढ़ाई के साथ ही अन्य चीजों में भी आगे थी. कॉलेज के दौरान उन्होंने जमकर बैडमिंटन और टेनिस खेला और ट्रॉफी भी जीती. डॉक्टर मसूद खेलों में दिलचस्पी लेती हैं उन्हें घुड़सवारी का भी शौक है म्यूजिक भी पसंद है और शॉपिंग की भी बहुत मुरीद हैं. लान शॉपिंग भी करना बहुत अच्छा लगता हैं.
पेशावर की ये पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने सीसीएस परीक्षा 40वें रैंक के साथ कॉमन बैच में पास की थी. पुलिस ऑफिसर अनुश मसूद ने हाल ही में एक तेजाब हमलें की पीड़िता को इंसाफ दिलाया था जिसकी वहज से उनकी इज्जत लोगों के मन में और भी बढ़ गई.
पाकिस्तान के लाहौर की एसपी मसूद चौधरी इस वक्त 16 पुलिस स्टेशन की इंचार्ज है. वह कैंट डिवीजन की एसपी इंवेस्टिगेशन के पद पर तैनात है. उनकी पोस्टिंग पंजाब, रावलपिंडी में हो चुकी है. वह वारदात की जगह पर खुद जाती है.