Viral Video: जानलेवा गर्मी के बीच आउटडोर एसी यूनिट में लग गई आग, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भीषण गर्मी के चलते एक आउटडोर एसी यूनिट में आग लग गई. आग की लपटों से घिरे आउटडोर एसी यूनिट का वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है.
Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों में जानलेवा गर्मी (Scorching Heat) का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इस भीषण गर्मी और लू के चलते इंसान तो इंसान, जानवर भी खासे परेशान नजर आते हैं. भीषण गर्मी से जहां कई जगहों से मौत की खबरें सामने आ रही हैं तो कई जगहों से आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें भीषण गर्मी के चलते एक आउटडोर एसी यूनिट (Outdoor AC Unit) में आग लग गई. आग की लपटों से घिरे आउटडोर एसी यूनिट का वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. इसके साथ ही यह सुरक्षा चिंताओं की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. घटना पंजाब के रोपड़ की बताई जा रही है.
इस वीडियो को @VivekSi85847001 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- रोपड़ पंजाब से एक और वीडियो, जिसमें अत्यधिक गर्मी के कारण एसी जलते हुए दिखाया गया है, लेकिन इसके लिए दूसरी असली वजह भी है. करंट को संतुलित करने के लिए स्टेबलाइजर नहीं लगाना, धूप से बचाने के लिए प्लास्टिक शेड नहीं होना, लगातार घंटों-घंटों तक एसी का उपयोग करना. यह भी पढ़ें: Viral Video: भीषण गर्मी की मार, कड़ी धूप के चलते बीच सड़क पर खड़ी बाइक में लग गई आग, शख्स भी झुलसा
भीषण गर्मी में आउटडोर एसी यूनिट में लगी आग
वायरल हो रहे वीडियो में रिकॉर्डिंग करने वाले शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि एसी यूनिट के लिए स्टेबलाइजर न लगे होने की वजह से आग लग गई. इसके साथ ही गर्मी के अलावा आग लगने के अन्य संभावित कारणों पर भी प्रकाश डाला गया है, जैसे सुरक्षात्मक प्लास्टिक शेड की कमी और लंबे समय तक एसी का लगातार इस्तेमाल... इस वीडियो को देख लोग हैरान हो रहे हैं और उन्हें सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है.