इस देश के कैदी कर सकेंगे ऑनलाइन शॉपिंग, हर महीने कर सकते हैं 3 हजार की खरीदारी

आपने सुना होगा कि जेल में कैदियों को सख्त सजा दी जाती है. मेहनत मजूरी कराई जाती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कैदी ऑनलाइन शोपिंग भी कर सकते हैं? नहीं न! लेकिन ये सच है चीन के जेलों में कैदियों को ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा दी गई है. यहां के कैदी महीने में 3 हजार की खरीदारी कर सकते हैं. ...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

आपने सुना होगा कि जेल में कैदियों को सख्त सजा दी जाती है. मेहनत मजूरी कराई जाती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कैदी ऑनलाइन शोपिंग भी कर सकते हैं? नहीं न! लेकिन ये सच है चीन के जेलों में कैदियों को ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा दी गई है. यहां के कैदी महीने में 3 हजार की खरीदारी कर सकते हैं. अपने फिंगर प्रिंट के जरिए शॉपिंग मशीन में लॉग इन करके वो खरीदारी कर सकते हैं. इसी साल जनवरी से अप्रैल महीने तक गुआंगडोंग जेल प्रशासनिक ब्यूरो ने कोंगहुआ जेल में एक पायलट प्रोजेक्ट चलाया था. तब कैदियों ने करीब 13,000 ऑर्डर दिए थे, जिसमें करीब 4 लाख रुपये की खरीदारी की गई थी. इस प्रोजेक्ट के सफल होने पर ही जेलों में कैदियों के लिए यह सुविधा दी गई है.

जेल की एक बिल्डिंग में ऑनलाइन शोपिंग की सुविधाएं बनाई गई हैं. जहां से कैदी सिगरेट, खाने का सामान, कपड़े आदि 200 सामान खरीदन सकते हैं. जनवरी 2019 से पहले कैदियों को ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा नहीं थी. उन्हें सामान का लिस्ट बनाकर जेल अधिकारी को देना पड़ता था. जिसमें  कई दिन लग जाते थे. लेकिन अब वो अपने काम की चीजें अपनी पसंद से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: छापेमारी के दौरान जेल में मोबाइल निगल गया कैदी, पेट दर्द हुआ तो खुला राज

किसी भी देश का जेल अब पहले की तरह नहीं रहा, यहां अब कैदियों को खाने से लेकर पहनने और सोने की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं.

Share Now

\