World Record In Nagpur: नागपुर के मशहूर शेफ विष्णु मनोहर हर साल दिवाली में कुछ न कुछ ऐसा बनाते है, जिससे वो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाता है. इस बार वे 24 घंटे में 10 हजार डोसे बना रहे है. इससे पहले वे एक ही समय पर बड़ी कढ़ाई में हजारों किलो हलवा, खिचड़ी, चिवड़ा बना चुके है. इस बार वे डोसा बनाकर रिकॉर्ड बना रहे है.
इससे पहले अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान उन्होंने 7 हजार किलो का ' राम हलवा ' बनाया था. इसको उन्होंने 12 हजार लीटर की क्षमता वाली कढ़ाई में बनाया था. जिसका वजन 1300 से 1400 किलो था. विष्णु मनोहर नागपुर ही नहीं पुरे देश में आज अपने बेहतरीन व्यंजनों के लिए जाने जाते है. इसके साथ वे अपने अपने नए नए प्रयोगों के लिए भी जाने जाते है. हर बार कुछ अलग करना और एक अनोखा रिकॉर्ड बनाना, ये उनके साथ साथ नागपुर के लोगों के लिए भी काफी ख़ास होता है. ये भी पढ़े:भगवान राम को लेकर अनोखी श्रद्धा! अयोध्या में नागपुर के विश्व प्रसिद्ध शेफ विष्णु मनोहर ने भक्तों के लिए बनाया एक ही कढ़ाई में 7000 किलो हलवा- VIDEO
नागपुर में 24 घंटे में बन रहे है 10 हजार डोसे
#WATCH | Nagpur: Chef Vishnu Manohar has started making dosas non-stop on the occasion of Diwali, with a target of making 10000 dosas in 24 hours. (27.10) pic.twitter.com/NNXmFY5YJ6
— ANI (@ANI) October 28, 2024
उन्होंने डोसा बनाने की शुरुवात कर दी है और उन्हें देखने के लिए सैकड़ो की तादाद में लोग भी पहुंचे है. इस दौरान विष्णु मनोहर ने जानकारी देते हुए बताया की डोसा सभी को पसंद है और सभी का पहला नाश्ता डोसा होता है. उन्होंने बताया की 750 से 800 डोसे एक घंटे में बनेंगे. 24 घंटे में 10 हजार डोसे बनेंगे. ये रिकॉर्ड के लिए नहीं किया जा रहा है, रिकॉर्ड अपने आप बन रहा है. पहले 3 घंटे में 2 हजार डोसे बने है. 25 रिकॉर्ड के बाद ये 26वां रिकॉर्ड है.