OMG! अमेजन से ऑर्डर किए गए पार्सल से निकला जिंदा किंग कोबरा सांप, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बेंगलुरु के एक कपल ने दावा किया कि उन्हें अमेजन पैकेट के अंदर एक जिंदा किंग कोबरा सांप मिला.
King Cobra Snake Viral Video: आज के इस दौर में अधिकांश लोग ऑनलाइन चीजें मंगाते हैं, लेकिन जरा सोचिए आपने किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट (Online Shopping Website) से अपने लिए कोई सामान मंगाया हो और उस पैकेट को खोलते ही उसमें से जिंदा सांप निकल आए तो क्या होगा? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बेंगलुरु (Bengaluru) के एक कपल ने दावा किया कि उन्हें अमेजन पैकेट के अंदर एक जिंदा किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) मिला. बताया जा रहा है कि इंजीनियर कपल ने ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म से एक एक्सबॉक्स कंट्रोलर का ऑर्डर दिया था, लेकिन जब उन्हें पैकेज मिला तो उसके अंदर जिंदा सांप को देखकर जैसे उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई.
इस वीडियो को @Prakash20202021 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक चौंकाने वाली घटना में सरजापुर रोड पर एक परिवार को एक Xbox कंट्रोलर के लिए अमेजन ऑर्डर के साथ एक जीवित किंग कोबरा सांप मिला. सौभाग्य से जहरीला सांप पैकेजिंग टेप से चिपक गया, जिससे नुकसान होने से बच गया. यह भी पढ़ें: टॉयलेट के कमोड में कुंडली मारकर बैठे किंग कोबरा को लगी प्यास तो आया बाहर, नागराज को देख उड़े लोगों के होश (Watch Viral Video)
अमेजन पार्सल से निकला जिंदा किंग कोबरा
सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्राहक ने बताया कि हमने 2 दिन पहले अमेजन से एक एक्सबॉक्स कंट्रोलर ऑर्डर किया और पैकेज में एक जिंदा सांप निकला. पैकेज सीधे डिलीवरी पार्टनर द्वारा हमें सौंप दिया गया. हम सरजापुर रोड पर रहते हैं और पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया है, साथ ही हमारे पास इसके प्रत्यक्षदर्शी भी हैं. ग्राहक ने बताया कि उन्हें रिफंड मिल गया है, लेकिन इस घटना से उनके जीवन को होनेवाले खतरे के लिए कौन जिम्मेदार है. वहीं अमेजन की ओर से कहा गया है कि हमें आपको हुई असुविधा के लिए खेद है.