OMG! अपनी बिल्ली को बचाने के लिए अजगर से भिड़ गया शख्स, ऐसे बचाई उसकी जान

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले निक किर्न नाम का एक शख्स अपनी पालतू बिल्ली की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बैगर अजगर से भिड़ गया. शख्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी प्यारी बिल्ली को न सिर्फ अजगर के चंगुल से छुड़ाया, बल्कि उसकी जान बचाने में भी कामयाब रहा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

आपने ऐसे कई किस्से सुने होंगे जिसमें एक पालतू जानवर अपने मालिक की जान बचाने के लिए खुद की जान को दांव पर लगा देता है, लेकिन क्या किसी मालिक को अपने पालतू जानवर के लिए जान जोखिम में डालते हुए सुना या देखा है. बहादूरी और अपने पालतू जानवर के लिए जान जोखिम में डालने वाला ऐसा ही एक वाकया सामने आया है, जो इंसानियत और पालतू जानवर के प्रति प्यार की एक अनोखी मिसाल पेश करता है. एबीसी न्यूज (ABC News) की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया (Australia) में रहने वाले निक किर्न (Nick Kearns) नाम का एक शख्स अपनी पालतू बिल्ली (Cat) की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बैगर करीब ढाई मीटर लंबे अजगर (python) से भिड़ गया.

बताया जा रहा है कि निक किर्न जब अपने घर में सो रहे थे, तभी अचानक उनके गार्डन से उनकी बिल्ली लिल की आवाज आई, जिस पर अजगर ने हमला किया था. लिल की आवाज सुनते ही निक बिना समय गंवाए उसके पास पहुंचे और बिल्ली को सांप की पकड़ से बाहर निकालने के लिए उससे भिड़ गए. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार निक अपनी बिल्ली को अजगर के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब रहे. यह भी पढ़ें: भूखे अजगर ने देखते ही देखते निगल लिया पूरा हिरण, दुधवा नेशनल पार्क से वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें

हालांकि इस दौरान निक को चोट भी लगी और उन्हें सांप ने काट भी लिया, लेकिन उन्होंने अपनी प्यारी बिल्ली की जान आखिरकार बचा ही ली. उन्होंने एबीसी न्यूज को बताया कि वे नग्न होकर सो रहे थे, लेकिन बिल्ली की आवाज सुनते ही उसे बचाने के लिए वो उसी हालत में बेड से कूद गए और उसके पास पहुंचे.

गौरतलब है कि इस घटना के बाद निक डॉक्टर के पास गए और अपना इलाज कराया. अब उनकी हालत पहले से बेहतर हो रही है. बताया जाता है कि निक ने कुछ साल पहले ही सांपों से निपटने का एक कोर्स किया था, जिसकी बदौलत ही वो अपनी प्यारी बिल्ली को बचाने में कामयाब हो पाए हैं.

Share Now

\