World’s Costliest Mango: दुनिया के सबसे महंगे आम को उगाकर मालामाल हुआ ओडिशा का किसान, दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

ओडिशा के बरगढ़ जिले के पदमपुर क्षेत्र में एक किसान अपने बगीचे में आम की एक विशेष किस्म उगा रहा है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है.

आम/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

World’s Costliest Mango: आम (Mango) भारत का राष्ट्रीय फल है और आम तौर पर पूरे देश में आम की 1,200 से अधिक किस्में उगाई जाती हैं. खासकर गर्मी के मौसम (Summer) में पैदा होने वाला यह स्वादिष्ट फल लगभग अधिकांश लोगों का पसंदीदा फल माना जाता है. खैर, आम की कीमत वैरायटी के हिसाब से अलग-अलग होती है. वहीं ओडिशा (Odisha) के बरगढ़ जिले के पदमपुर क्षेत्र में एक किसान (Farmer) अपने बगीचे में आम की एक विशेष किस्म उगा रहा है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है. दुनिया के सबसे महंगे आम को मियाजाकी आम (Miyazaki Mango) कहा जाता है, जो विटामिन ए और सी के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इसे शरीर को बीमारी से बचाने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.

दरअसल, ओडिशा के पैकमल प्रखंड के नीलाधर गांव के किसान चंद्रबाबू सत्यनारायण (Chandrababu Satyanarayan) अपने खेत में अलग-अलग प्रजाति के आम उगा रहे हैं, जिसमें दुनिया का सबसे महंगा आम मियाजाकी किस्म (Miyazaki variety) भी शामिल है. यह मूल रूप से जापानी नस्ल (Japanese Breed) और आइसबॉक्स किस्म (Icebox Variety) की है, जिसकी विदेशों में भारी मांग है.

इस किस्म के रंग-बिरंगे आम न केवल देखने में आकर्षक होते हैं, बल्कि इसका स्वाद भी अनोखा होता है. यह फल अपने अनोखे स्वाद के लिए जाना जाता है और यह आम की अन्य किस्मों से अलग है. मियाजाकी आम विटामिन ए और सी के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इसके अलावा इसमें फाइबर, पोटेशियम और मैग्नीशियम की प्रचूर मात्रा पाई जाती है. यह भी पढ़ें: Most Expensive Mango: किसान ने उगाया विश्व का सबसे महंगा आम, 2.7 लाख रुपये है 1 किलो का दाम

किसान चंद्रबाबू ने कहा कि पिछले साल हमें बैंगलोर से फोन आया था और उन्होंने 10,000 रुपए के दो आम खरीदे थे. हमने स्थानीय स्तर पर चार-पांच फल भी बेचे. बागवानी अधिकारियों ने हमें मदर प्लांट से ग्राफ्टिंग करके और अधिक मियाजाकी पौधे बनाने की सलाह दी.

बताया जाता है कि चंद्रबाबू वर्षों से धान की खेती कर रहे थे, लेकिन उन्हें थोड़ी सफलता मिली. फिर उन्होंने फलों की खेती की ओर रुख किया. अब वे आम और अन्य फलों की विभिन्न किस्मों को उगाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. चंद्रबाबू के बेटे साईबाबू भी खेती में उनकी मदद कर रहे हैं. इस किसान ने क्षेत्र के कई किसानों को धान की खेती से फलों की खेती की ओर रुख करने के लिए भी प्रेरित किया है.

Share Now

\