ओडिशा: मादा अजगर के अंडों से निकले 27 बच्चे, वन अधिकारियों ने जन्म का जश्न मनाने के बाद उन्हें जंगल छोड़ा (See Pics)
ओडिशा में एक मादा अजगर के अंडों से 27 बच्चों ने जन्म लिया, जिसकी खुशी मनाने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें जंगल में छोड़ दिया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल, वन विभाग के अधिकारियों और स्नेक हेल्पलाइन ने मादा अजगर के अंडों से निकले 27 बच्चों को जंगल में छोड़ा है.
Viral Video: ओडिशा (Odisha) में एक मादा अजगर (Python) के अंडों से 27 बच्चों ने जन्म लिया, जिसकी खुशी मनाने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें जंगल (Forest) में छोड़ दिया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं. दरअसल, वन विभाग के अधिकारियों और स्नेक हेल्पलाइन ने मादा अजगर के अंडों से निकले 27 बच्चों को जंगल में छोड़ा है. बताया जा रहा है कि 5 मई को भुवनेश्वर के बाहर इलाके चंदका वन्यजीव अभ्यारण्य (Chandaka Forest Range) के गढ़नियाल गांव में मादा अजगर को चट्टानों के नीचे देखा गया था. मादा अजगर ने 30 अंडे दिए थे, जिनमें से तीन अंडे नष्ट हो गए. हालांकि बारिश से बचाने के लिए इन अंडों को एक कृत्रिम हैचरी में संरक्षित रखा गया.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, वन निभाग ने ओडिशा के खोर्दा में चंदका वन रेंज में कृत्रिम रूप से जन्मे अजगर के 27 बच्चों को जंगल में छोड़ा. एक अधिकारी ने कहा कि एक गांव के निवासियों ने 5 मई को अजगर को देखा. ग्रामीणों और वन अधिकारियों ने अजगर को एक महीने से अधिक समय तक निगरानी में रखा.
देखें तस्वीरें-
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने मादा अजगर को चट्टानों के बीच फंसा देखा था, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग और स्नेक हेल्पलाइन को दी. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वो इलाके की घेराबंदी करके गर्भवती मादा अजगर की रखवाली कर रहे थे. 22 मई को वो सभी अंडों को छोड़कर जंगल चली गई, जिसके बाद उसके अंडों को कृत्रिम हैचर में रखा गया. जब उन अंडों में से बच्चे निकले तो वन विभाग के अधिकारियों ने केक काटकर उनके जन्म का जश्न मनाया और उसके बाद उन्हें जंगल छोड़ दिया.