No Decuplets: दक्षिण अफ्रीकी महिला Gosiame Thamara Sithole ने नहीं दिया 10 बच्चों को जन्म, पति ने जारी किया बयान
दक्षिण अफ्रीकी महिला द्वारा 10 बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली खबरों के करीब एक हफ्ते बाद महिला के पति ने बयान जारी कर साफ किया है कि उनकी पत्नी गोसियाम थमारा सिथोल ने 10 बच्चों को जन्म नहीं दिया था. दरअसल, प्रिटोरिया न्यूज ने पिछले बताया था कि गोसियाम थमारा सिथोल और टेबोगो सोत्तेत्सी प्रिटोरिया के एक निजी अस्पताल में 10 बच्चों के माता-पिता बनकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
No Decuplets: दक्षिण अफ्रीकी महिला द्वारा 10 बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली खबरों के करीब एक हफ्ते बाद आखिरकार महिला के पति ने बयान जारी कर साफ किया है कि उनकी पत्नी गोसियाम थमारा सिथोल (Gosiame Thamara Sithole) ने 10 बच्चों को जन्म नहीं दिया था. दरअसल, प्रिटोरिया न्यूज (Pretoria News) ने पिछले हफ्ते मंगलवार को बताया था कि गोसियाम थमारा सिथोल और टेबोगो सोत्तेत्सी (Tebogo Tsotetsi) ने प्रिटोरिया के एक निजी अस्पताल में 10 बच्चों के माता-पिता बनकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि गौतेंगे स्वास्थ्य विभाग (Gauteng Health Department) को एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिए जाने का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है.
मंगलवार को जारी एक बयान में त्सोतेत्सी परिवार ने कहा कि टेबोगो ने पुष्टि की कि उन्होंने डिक्यूपलेट्स (Decuplets) नहीं देखे हैं और उन्होंने अपनी पार्टनर पर भरोसा किया, जिसने उन्हें अपने बच्चों के जन्म के बारे में सूचित करने के लिए फोन किया. शख्स ने अपनी पार्टनर और बच्चों से मिलने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन वह अपने ठिकाने और उनके बच्चों की स्थिति का खुलासा करने में विफल रही.
देखें ट्वीट
डिक्यूपलेट्स के बारे में वर्तमान अनिश्चितता और सार्वजनिक चर्चा परिवार के लिए प्रमुख चिंता का विषय है. विशेष रूप से मां से फोन पर बात और वॉट्सऐप मैसेजेस के अलावा डिक्यूपलेट्स के अस्तित्व का कोई सबूत नहीं मिला है. इसके बाद परिवार ने संकल्प लिया और यह निष्कर्ष निकाला है कि तेबोगो त्सोतेत्सी और गोसियाम सिथोल किसी डिक्यूपलेट्स के माता-पिता नहीं बने हैं. उन्होंने इसे साबित न कर पाने और किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगी है. यह भी पढ़ें: गजब! रिपोर्ट में दावा दक्षिण अफ्रीकी महिला Gosiame Thamara Sithole ने एक साथ दिया 10 बच्चों को जन्म
बयान में कहा गया है कि गोसियाम सिथोल के ठिकाने के बारे में पता न चल पाने की वजह से मामला बहुत संवेदनशील और चिंताजनक बना हुआ है. वहीं परिवार के प्रवक्ता रसेल बलोयी ने कहा है कि परिवार को परेशान किया जा रहा है और मीडिया में तरह-तरह की बातें की जा रही हैं.
वहीं गोसियाम थमारा सिथोल ने त्सोतेत्सी परिवार के बयान का जवाब दिया है. महिला ने इस बात से इनकार किया है कि वह लापता है और बच्चों को जन्म नहीं दिया है. अपने बयान में महिला ने कहा है कि त्सोतेत्सी के कुछ राजनेताओं से मिलने के बाद उसे छोड़ा गया. वो कहती हैं कि वे नाराज़ हैं, क्योंकि वे सार्वजनिक चंदे के जरिए आर्थिक रूप से लाभ उठाना चाहते थे.
बच्चों की मां ने पति और उसके परिवार के दावे को बताया गलत
गौरतलब है कि हाल ही में खबर आई थी कि गोसियाम थमारा सिथोल (Gosiame Thamara Sithole) नाम की एक 37 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी महिला ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म देने का दावा किया है. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि महिला ने एक ही प्रेग्नेंसी में सात बेटों और तीन बेटियों को जन्म दिया. दावा किया गया था कि 7 जून को प्रिटोरिया (Pretoria) के एक अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन (Caesarean Section Surgery) द्वारा महिला ने दस बच्चों को जन्म दिया था, लेकिन अब महिला के पति ने बयान जारी कर इससे इनकार किया है.