एक ही अस्पताल में काम करने वाली 9 नर्सें एक साथ हुई प्रेगनेंट, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
वहीं इनकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग तो कह रहे हैं सभी ने मिलकर छुट्टी का प्लान बनाया है. बता दें कि इन 9 नर्सों में कोई पहली बार तो कोई दूसरी बार मां बनने का सौभाग्य प्राप्त कर रही हैं. वहीं लेकिन इस बार की डिलिवरी को लेकर सभी बेहद उत्साहित हैं.
संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) के पोर्टलैंड से एक बेहद दिलचस्प और हैरान कर देने वाला मामला सामने आय है. जहां पर मेन हॉस्पिटल (Maine Medical Center) के एक ही यूनिट में काम करने वाली नौ नर्स एक साथ प्रेग्नेंट हैं. प्रेग्नेंट होने वाली सभी 9 नर्सें हॉस्पिटल के लेबर एंड डिलिवरी यूनिट (प्रसव इकाई) में काम करती हैं. अप्रैल से जुलाई के बीच इन सभी 9 नर्सों की डिलीवरी होने वाली है. इस बात की जानकारी खुद हॉस्पिटल ने अपने फेसबुक पेज़ पर ये गुड न्यूज़ कह के शेयर की है.
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि 8 नर्सें एक साथ खड़ी हैं. सभी के हाथों में अलग-अलग रंग का पेपर है. इस पेपर पर उनकी डिलीवरी का डेट लिखा हुआ है. वहीं मेन मेडिकल सेंटर के अनुसार सभी नर्सों के अप्रैल से जुलाई महीने तक बच्चों को जन्म देने की पुष्टि की है. जिसे फेसबुक पर शेयर किया है. नर्स समांथा गिग्लियो ने कहा- "यह जानकर सुकून मिलता है कि ऐसे समय में हम एक-दूसरे की देखभाल कर रहे हैं. वहीं नर्स अमैंडा स्पियर ने कहा- हकीकत में यह एक शानदार अनुभव है. हमारे साथ काम करने वाली महिला नर्सें एक साथ प्रेग्नेंट हैं.
यह भी पढ़ें:- ऑपरेशन के दौरान पुरुष के पेट से निकला यह फीमेल बॉडी पार्ट, जिसे देख डॉक्टर भी रह गए दंग
वहीं इनकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग तो कह रहे हैं सभी ने मिलकर छुट्टी का प्लान बनाया है. बता दें कि इन 9 नर्सों में कोई पहली बार तो कोई दूसरी बार मां बनने का सौभाग्य प्राप्त कर रही हैं. वहीं लेकिन इस बार की डिलिवरी को लेकर सभी बेहद उत्साहित हैं.