Diwali 2018: इस देश में कुत्तों की पूजा कर मनाया जाता है दीपों का त्योहार दिवाली
देश और विदेश में दिवाली पर्व की धूम मची हुई है. देश के कोने-कोने में लोग इस त्यौहार को हर्षो-उल्लास के साथ धूमधाम से मना रहे है.
देश और विदेश में दिवाली पर्व की धूम मची हुई है. देश के कोने-कोने में लोग इस त्यौहार को हर्षो-उल्लास के साथ धूमधाम से मना रहे है. वहीं भारत और नेपाल के कुछ हिस्सों में वहां के लोग इस त्यौहार को अपने सांस्कतिक तरीके से मना रहे हैं. जी हां नेपाल और भारत के कई हिस्सों में दिवाली को 'तिहार' कहते हैं और नेपाल में कुकुर तिहार के नाम से मनाए जाने वाले इस त्यौहार में खास तौर पर कुत्तों की पूजा होती है.
हम आपको बता दें कि नेपाल में भी भारत की तरह दिवाली का त्यौहार पांच दिन तक मनाया जाता है. जिसमें एक दिन कुकुर तिहार नाम का त्योहार होता है. जिसमें कुत्तों की पूजा होती है. नेपाल में तिहार के दूसरे दिन मनाए जाने वाले त्यौहार को कुकुर तिहार कहते हैं. यहां बहुत से लोग इस दिन कौवे और गाय की भी पूजा करते हैं. नेपाल में इस त्यौहार को कुत्तों और इंसानों के बीच अच्छे संबंध को दिखाने के लिए कुत्तों की पूजा होती है. यह भी पढ़ें- गुजरात: सरकारी स्कूल के टीचरों का kissing वीडियो हुआ वायरल, जांच के आदेश
इस दिन कुत्ते को टीका लगाया जाता है और ऐसा माना जाता है कि कुत्ते भैरव का दूत होते हैं. नेपाल के लोगों का मानना है कि कुत्तों की पूजा करने से भगवान भैरव नाथ उन्हें दुखों से बचाते हैं.