NEET PG Exam 2022 Fact Check: 21 मई को नहीं होगी नीट पीजी परीक्षा? जानें इस वायरल लेटर की सच्चाई

इन दिनों नीट पीजी एग्जाम को लेकर सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रही है. इस लेटर में दावा किया जा रहा है कि, सरकार ने नीट पीजी 2022 एग्जाम को स्थगित कर दिया है.

(Photo Credits: File Image)

NEET PG Exam 2022 Fact Check: इन दिनों नीट परीक्षा स्थगित करने को लेकर सोशल मीडिया पर कई सारी अफवाहे फैल रही है. नीट पीजी 2022 की परीक्षा को स्थगित कराने के लिए छात्र पिछले कई दिनों से छात्र ट्विटर पर आंदोलन चला रहे हैं. इसी बीच नीट पीजी एग्जाम को लेकर सोशल मीडिया पर लेटर वायरल हो रही है. इस लेटर में दावा किया जा रहा है कि, सरकार ने नीट पीजी 2022 एग्जाम को स्थगित (NEET PG 2022 Postpone) कर दिया है. इस लेटर को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने फेक बताया है.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अलर्ट जारी किया है. एनबीई (NBE) के मुताबिक नीट परीक्षा तय तारीख को ही आयोजित की जाएगी. इसके शेड्यूल में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने सभी उम्मीदवारों से ऐसी भ्रामक पोस्ट से सतर्क रहने की अपील की है.

exam.natboard.edu.in पर समस्या भेज सकते हैं."

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने कहा, "जुलाई 2020 के बाद जारी किए गए सभी एनबीईएमएस नोटिस में एक क्यूआर कोड होता है. क्यूआर कोड को स्कैन करने से यूज़र्स एनबीईएमएस वेबसाइट पर उक्त नोटिस पर पुनर्निर्देशित हो जाएंगे. किसी भी सवाल के लिए उम्मीदवार 011-45593000 पर केयर सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं या NBEMS को इसके संचार वेब पोर्टल-

Share Now

\