शरारती बंदर का कारनामा! जानवर ने की बाली में पूर्व मिस पेरू Paula Manzanal के टॉप को खींचने की कोशिश
बाली से हाल ही में शरारती बंदर के कारनामे का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बंदर 28 वर्षीय पूर्व मिस पेरू पाउला मंजनल के स्ट्रैपलेस टॉप को खींचने की कोशिश करता नजर आया. पेरू की मॉडल के साथ घटी यह घटना साबित करती है कि यहां के स्थानीय बंदर कितने निर्लज्ज हो सकते हैं.
इंसानों के पूर्वज कहे जाने वाले बंदर (Monkey) वास्तव में बेहद शरारती होते हैं और अपनी शरारतों से लोगों को हैरत में डालते रहते हैं. इसी कड़ी में बाली (Bali) से हाल ही में शरारती बंदर (Naughty Monkey) के कारनामे का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें बंदर 28 वर्षीय पूर्व मिस पेरू पाउला मंजनल (Former Miss Peru Paula Manzanal) के स्ट्रैपलेस टॉप को खींचने की कोशिश करता नजर आया. पेरू की मॉडल के साथ घटी यह घटना साबित करती है कि यहां के स्थानीय बंदर कितने निर्लज्ज हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि इंडोनेशियाई द्वीप के उबूद मंकी फॉरेस्ट (Ubud Monkey Forest) में एक बंदर के साथ यह मॉडल कैमरे के लिए पोज दे रही थी, तभी लंबी पूछ वाले मकाक बंदर ने मंजनल के स्ट्रैपलेस टॉप को खींचने की कोशिश की.
बंदर जबरन मॉडल के टॉप को खींचने की कोशिश करता है, लेकिन इसमें जब वो असफल होता है तो इसके लिए हिंसा पर उतर आता है. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि वो मंजनल के चेहरे पर थप्पड़ मारता है. अपने टिकटॉक फॉलोअर्स के साथ वीडियो को शेयर करते हुए मॉडल ने बताया कि मैं बस नहीं चाहती थी यह मुझे छूए. वीडियो को देखने के बाद मॉडल के फैन्स ने चिंता जाहिर करते हुए कहा- शुक्र है कि उसने आपको काटा नहीं, वरना आपकी आंख को चोट भी लग सकती थी. एक अन्य यूजर ने लिखा कि छोटे जानवरों से सावधान रहें, उम्मीद है कि आप ठीक हैं. यह भी पढ़ें: चिडियाघर में बंदर से पंगा लेना लड़की को पड़ा महंगा, जानवर ने बाल खींचकर कर दिया ऐसा हाल (Watch Viral Video)
गौरतलब है कि उबूद मंकी फॉरेस्ट को पदंगटेगल (Padangtegal) के पवित्र मंकी फॉरेस्ट के रूप में भी जाना जाता है. यह फॉरेस्ट 700 से भी अधिक ग्रे लंबी पूंछ वाले मकाक बंदरों का घर है. वैसे तो आमतौर पर पार्क में बंदर लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखते हैं, लेकिन जब उन्हें भोजन दिखाकर उकसाने या लुभाने की कोशिश की जाती है तो ये हिंसक हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में वो सामने वाले को काटने या खरोंचने से भी पीछे नहीं हटते हैं.