Mumbai: चलती ट्रेन से उतरा शख्स मौत के मुंह में जाने से बचा, देखें RPF जवान ने ऐसे बचाई जान

आरपीएफ कांस्टेबल नेत्रपाल सिंह ने वडाला स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर गिर पड़े एक यात्री की जान बचा ली

(Photo Credit : Twitter)

Mumbai: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक सतर्क कांस्टेबल ने एक यात्री की जान बचा ली. मध्य रेलवे के अनुसार, मुंबई के वडाला रेलवे स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन में चढ़ते समय शनिवार को एक यात्री फिसल कर गिर गया. मध्य रेलवे ने क्लिप को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया और लोगों से चलती ट्रेन में न चढ़ने या उतरने की अपील की. 14 सेकंड की इस वीडियो क्लिप की शुरुआत चलती ट्रेन से यात्री के गिरने से होती है. जैसे ही यात्री प्लेटफॉर्म पर गिरता है, आरपीएफ कांस्टेबल हरकत में आ जाता है और आदमी को बचा लेता है. MP में शराबबंदी के लिए BJP उमा भारती ने दुकानों में की तोड़फोड़, देखें वायरल Video

मध्य रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में आरपीएफ अधिकारी की फुर्तीली कार्रवाई कैद हो गई. कैप्शन में मध्य रेलवे ने लिखा, "आरपीएफ कांस्टेबल नेत्रपाल सिंह ने वडाला स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन में चढ़ते समय फिसलकर गिर पड़े एक यात्री की जान बचा ली."

पिछले दिनों रेलवे अधिकारियों और स्टेशन कांस्टेबलों ने कई लोगों को ट्रेन की चपेट में आने से ठीक पहले उनकी जान बचाई है. इसी तरह की घटना कुछ महीने पहले पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्टेशन पर भी हुई थी, जब एक आरपीएफ अधिकारी ने एक महिला को ट्रेन के नीचे गिरने से बचाया था. क्लिप में, दो महिलाओं को ट्रेन से कूदते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही ट्रेन गति पकड़ती है, उनमें से एक प्लेटफॉर्म पर उतरती है, जबकि दूसरा अपना पैर खो देती है और खतरनाक तरीके से ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई के करीब पहुंच जाती है. आरपीएफ कांस्टेबल महिला को समय रहते बचा लेता है.

इससे पहले, जुलाई 2021 में भी दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर एक और अलर्ट आरपीएफ कांस्टेबल ने एक व्यक्ति की जान बचाई थी, जो चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था. गिरने के दौरान यात्री के शरीर का एक हिस्सा ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गैप में फंसा हुआ था. वह कुचले जाने के कगार पर था, तभी आरपीएफ का सतर्क सिपाही उस यात्री की ओर दौड़ा, उसे पकड़कर प्लेटफार्म पर ले आया, जिससे उसकी जान बच गई.

Share Now

\