मुंबई: सायन अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के साथ रखे गए हैं मृतकों के शव, वीडियो सामने आने के बाद बीएमसी ने दिए जांच के आदेश

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सायन अस्पताल में स्थित कोविड-19 वार्ड के भीतर का एक वीडियो सामने आने के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने जांच के आदेश दिए हैं. इस वीडियों में कथित तौर पर इलाज करा रहे कोविड-19 मरीजों के साथ मृतकों के शव को दिखाया गया है. यह वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे नाराजगी फैल गई.

सायन अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के साथ रखे गए हैं मृतकों के शव (Photo Credits: twitter)

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) के सायन अस्पताल (Sion Hospital) में स्थित कोविड-19 वार्ड (COVID-19 ward) के भीतर का एक वीडियो सामने आने के बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका यानी बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation- BMC) ने जांच के आदेश दिए हैं. इस वीडियों में कथित तौर पर इलाज करा रहे (कोविड-19 मरीजों (COVID-19 Patients) के साथ मृतकों के शव (Dead Bodies) को दिखाया गया है. यह वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे नाराजगी फैल गई. इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक विवाद ने भी जन्म ले लिया है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) ने इसे बहुत ही शर्मनाक करार दिया है.

कथित तौर पर सायन अस्पताल के कोविड-19 वार्ड से लिए गए इस वीडियो में कम से कम आधा दर्जन शव बेड पर पड़े हुए हैं और वहीं कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. शवों को काले प्लास्टिक की थैलियों में लिपटे हुए देखा जा सकता है. कुछ शवों पर कंबल या कपड़ा भी दिखाई दे रहा है. नितेश राणे ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- " सायन अस्पताल में... मरीज शवों के बगल में सो रहे हैं !!! यह चरम है... जिस तरह का प्रशासन है! यह बहुत ही शर्मनाक है"  यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: मुंबई में आज कोविड-19 से संक्रमित 769 नए केस आए सामने, कुल संख्या 10,527 पहुंची 

सायन अस्पताल के भीतर शवों को दिखाए गए वीडियो पर नाराजगी

सायन अस्पताल के अंदर पड़े शवों को दिखाने वाले वीडियो पर प्रतिक्रिया

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, कई लोगों ने अन्य मरीजों की जान जोखिम में डालने के लिए अधिकारियों को फटकार लगाई है. बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्य सचिव अजॉय मेहता (Ajoy Mehta) द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 रोगियों के शवों को मृत्यु के 30 मिनट के भीतर ही वार्ड से बाहर भेज दिया जाना चाहिए और 12 घंटे के भीतर शवों का निस्तारण भी किया जाना चाहिए.

Share Now

\