मुंबई. कोविड-19 (COVID-19) वायरस का कोहराम देश में थमा नहीं है. कोरोना (Coronavirus) के ताजा हालात को देखते हुए ही देश में लॉकडाउन (Lockdown in India) को 17 मई तक बढ़ाया हुआ है. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. कोरोना ने खासकर मुंबई (Mumbai) को सबसे अधिक अपनी चपेट में लिया है. इसी कड़ी में बताना चाहते हैं कि मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना से संक्रमित 769 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मायानगरी में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार 527 हो गई है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हुई है. जबकि मुंबई में 2 हजार 287 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं. कोरोना के चलते अब तक 412 लोगों की जान गई है. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में आज कोविड-19 के 1233 नए केस, 34 लोगों की मौत; राज्य में कुल संक्रमितों संख्या 16,758 पहुंची
ANI का ट्वीट-
769 more #COVID19 cases & 25 deaths (19 had comorbidities) reported in Mumbai today. Total number of cases in the city is now at 10527, including 2287 recovered/discharged & 412 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/BEjDBESdkc
— ANI (@ANI) May 6, 2020
गौर हो कि मुंबई के धारावी में 24 घंटे में कोरोना के 68 नए केस सामने आए हैं. जिससे इलाके में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 773 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमितों आज 1233 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संख्या 16 हजार 758 पहुंच गई है.













QuickLY