कोरोना का कहर: मुंबई में आज कोविड-19 से संक्रमित 769 नए केस आए सामने, कुल संख्या 10,527 पहुंची 
कोरोना का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

मुंबई. कोविड-19 (COVID-19) वायरस का कोहराम देश में थमा नहीं है. कोरोना (Coronavirus) के ताजा हालात को देखते हुए ही देश में लॉकडाउन (Lockdown in India) को 17 मई तक बढ़ाया हुआ है. कोरोना को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. कोरोना ने खासकर मुंबई (Mumbai) को सबसे अधिक अपनी चपेट में लिया है. इसी कड़ी में बताना चाहते हैं कि मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना से संक्रमित 769 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही मायानगरी में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार 527 हो गई है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की मौत हुई है. जबकि मुंबई में 2 हजार 287 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं. कोरोना के चलते अब तक 412 लोगों की जान गई है. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर: महाराष्ट्र में आज कोविड-19 के 1233 नए केस, 34 लोगों की मौत; राज्य में कुल संक्रमितों संख्या 16,758 पहुंची

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि मुंबई के धारावी में 24 घंटे में कोरोना के 68 नए केस सामने आए हैं. जिससे इलाके में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 773 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमितों आज 1233 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संख्या 16 हजार 758 पहुंच गई है.