मुंबई: आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित पेडर रोड (Pedder Road) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दरसल वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला ने अचानक से कार (Car) के आगे अपनी कार लगा दी और बाहर निकलकर हंगामा करना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला ने जिस कार को ओवर टेक करके रोका था उस कार में उसका पति किसी अन्य महिला के साथ बैठा हुआ था.
घटना की सूचना पाकर मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंची और महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला नहीं मानी और सड़क पर घंटों तक लंबा जाम लगा रहा. ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करने के आरोप में महिला के खिलाफ ई-चालान (E-Challan) जारी किया है.
वायरल हो रही वीडियो-
यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या गाय जता रही थी तेंदुए के बच्चे से प्यार? जानें लॉकडाउन के दौरान वायरल हुई तस्वीर की सच्चाई
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आक्रोशित महिला अपने पति को कार से बार बार बाहर निकल के लिए बोल रही थी. इस बीच जब उसका पति बाहर आया तो उसने उसके उपर जबरदस्त तरीके से हमला बोल दिया. यही नहीं महिला ने अपने पति के साथ कार में बैठी दूसरी महिला की भी जमकर पिटाई की. इस दौरान वहां उपस्थित कुछ लोग इस पुरे वाकये को रिकॉर्ड कर रहे थे. महिला द्वारा बीच सड़क पर किए गए इस हंगामे के बाद पेडर रोड पर घंटों तक जाम लगा रहा.