नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे पोस्ट के मुताबिक राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के परिसर में मौजूद 'मुगल गार्डन' (Mughal Gardens) का नाम बदलकर 'राजेंद्र प्रसाद गार्डन' (Rajendra Prasad Gardens) कर दिया गया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह पोस्ट पूरी तरह से मनगढ़ंत है. पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) की पड़ताल में भी इस वायरल पोस्ट को झूठा करार दिया गया है. पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार मुगल गार्डन का नाम बदलने संबंधित केंद्र सरकार (Central Government) ने कोई निर्णय नहीं लिया है.
बता दें कि साल 2017 में भारतीय हिंदू महासभा ने राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर राजेंद्र प्रसाद गार्डन करने की मांग की थी. हिंदू महासभा ने अपनी इस मांग को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के समक्ष पत्र लिखकर रखा था. इसके अलावा भी हिंदू महासभा समय-समय पर मुगल गार्डन का नाम बदलने की मांग करता रहा है, लेकिन अबतक मुगल गार्डन का नाम बदला नहीं गया है.
Claim: The name of the Mughal Garden at Rashtrapati Bhavan will be changed.#PIBFactCheck: The claim is false. No such decision has been taken by Central Government. pic.twitter.com/bRm1nKIvNM
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 21, 2020
'मुगल गार्डन' के प्रेसिडेंट पी एन जोशी के अनुसार, 'गार्डन के नाम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. वहीं राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर भी मुगल गार्डन के नाम से संबंधित किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं देखा गया है.