Viral Video: अपने बच्चों को गोद में लेटाकर आराम करती दिखी मां गिलहरी, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मां गिलहरी अपने छोटे-छोटे बच्चों को अपनी गोद में लेटाकर आराम फरमाती दिख रही है. बच्चे भी अपनी मां की गोद में आराम से सोते हुए नजर आ रहे हैं. मां और उसके बच्चों की यह बॉन्डिंग लोगों के दिलों को जीत रही है.
Squirrel Viral Video: ग्रामीण इलाकों में आज भी घर आंगन में नन्ही गिलहरी (Squirrel) को आसानी से देखा जा सकता है, जबकि शहरी इलाकों में गिलहरी कम ही देखने को मिलती हैं. ऐसे में लोग सोशल मीडिया (Social Media) पर इस जीव के वीडियो देखकर मुस्कुराने की वजह तलाश ही लेते हैं. आए दिन गिलहरी से जुड़े कई मजेदार और दिल जीतने वाले वीडियो हमें देखने को मिल ही जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मां गिलहरी अपने छोटे-छोटे बच्चों को अपनी गोद में लेटाकर आराम फरमाती दिख रही है. बच्चे भी अपनी मां की गोद में आराम से सोते हुए नजर आ रहे हैं. मां और उसके बच्चों की यह बॉन्डिंग लोगों के दिलों को जीत रही है.
इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मामा गिलहरी और उसके बच्चे. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 498k व्यूज मिल चुके हैं. यह खास नजारा लोगों के दिलों को सुकून पहुंचा रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: गिलहरी को टीका लगाकर और आरती उतारकर महिला ने मनाया भाई दूज का त्योहार, वीडियो हुआ वायरल
बच्चों के साथ आराम फरमाती मां गिलहरी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मां गिलहरी लेटी हुई है और उसकी गोद में उसके बच्चे भी लेटकर आराम फरमा रहे हैं. बता दें कि गिलहरी एक ऐसी जीव है, जो अन्य गिलहरी के अनाथ बच्चों को अपना लेती है. ये ज्यादातर नट्स, फल और बीज का सेवन करके अपना पेट भरती है. दुनिया भर में गिलहरी की करीब 280 से भी ज्यादा विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं. गिलहरी के परिवार में पेड़ की गिलहरी, जमीन की गिलहरी, चिपमंक्स, मर्माट्स, फ्लाइंग गिलहरी इत्यादि शामिल हैं.