बच्चों को बचाने के लिए मां ने लगाई जान की बाजी, देखें शेरनी के साथ मादा तेंदुए की लड़ाई का दिल दहला देने वाला Viral Video

मां की ममता का उदाहरण पेश करने वाला एक अद्भुत वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मां तेंदुआ अपने बच्चों की जान बचाने के लिए न सिर्फ खुद को खतरे में डाल देती है, बल्कि वो खूंखार शेरनी का डटकर मुकाबला भी करती है.

शेरनी से भिड़ी मां तेंदुआ (Photo Credits: YouTube)

Lioness Vs Leopard Viral Video: किसी ने सच ही कहा है कि भगवान हर जगह पर नहीं पहुंच सकते हैं, इसलिए उन्होंने धरती पर मां (Mother) को भेजा. एक मां को धरती पर ईश्वर का दूसरा स्वरूप माना जाता है, जो अपने बच्चों रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती है. इस संसार में मां ही होती है, जो अपने बच्चों की जान बचाने के लिए किसी भी खतरे से खेल जाती है और अपनी जान की बाजी लगा देती है. मां की ममता का उदाहरण पेश करने वाला एक अद्भुत वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें मां तेंदुआ (Leopard) अपने बच्चों की जान बचाने के लिए न सिर्फ खुद को खतरे में डाल देती है, बल्कि वो खूंखार शेरनी (Lioness) का डटकर मुकाबला भी करती है.

मां तेंदुआ और खतरनाक शेरनी की मुठभेड़ को एक कपल ने रिकॉर्ड किया था, जिसे LatestSightings नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. इस पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा है- कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस प्रजाति के हैं, मां के प्यार जैसा कुछ नहीं है. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है- वह एक बहादुर और निस्वार्थ मां तेंदुआ है, यह जानकर खुशी हुई कि वह और उसके शावक सुरक्षित पहुंच गए. यह भी पढ़ें: Viral Video: नन्ही गिलहरी की फुर्ती के आगे पस्त हुआ खूंखार तेंदुआ, वीडियो में देखे कैसे शिकारी ने मान ली हार

शेरनी और मां तेंदुआ की लड़ाई

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो जानवर जमीन पर लड़ना शुरु कर देते हैं. खतरनाक शेरनी को अपने सामने देखकर मां तेंदुआ हिम्मत हारने के बजाय डटकर उसका मुकाबला करती है. मां तेंदुआ इस लड़ाई के दौरान शेरनी को काटती है और उस पर अपना दबाव बनाते हुए उसके पैर पकड़ लेती है, जिससे शेरनी दर्द के मारे उछल पड़ती है. ऐसे में मौका पाते ही मादा तेंदुआ अपने बच्चों के साथ भागते हुए पेड़ पर चढ़ जाती है. इतने में शेरनी के बच्चे भी वहां पहुंचते हैं, लेकिन तेंदुआ और उसके बच्चों को पकड़ने में नाकाम हो जाते हैं. इस बीच उनके एक जंगली जानवर दिखता है, जिसे वो पकड़ लेते हैं और तेंदुआ से उनका ध्यान हट जाता है.

Share Now

\