दुकान के अंदर बंद नन्हे कुत्ते के लिए बेहद परेशान दिखी मां, फिर जो हुआ... देखें भावुक करने वाला Viral Video
एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दुकान के भीतर बंद नन्हे कुत्ते के लिए उसकी मां काफी परेशान दिखती है. दुकान के बाहर खड़ी बेचैन मां अपने बच्चे से मिलने के लिए जो करती है, उसे देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
Dog Viral Video: इंसान हो या फिर कोई जानवर हर किसी को अपने बच्चे से प्यार होता है. खासकर, मां की ममता की तुलना इस संसार में किसी भी चीज से नहीं की जा सकती है. मां हमेशा अपने बच्चों की सलामती और उनकी रक्षा करने के लिए अकेले ही बड़ी से बड़ी मुसीबत का डटकर सामना करती है. मां (Mother) और बच्चे (Child) के अटूट बंधन को दर्शाने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में एक दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दुकान के भीतर बंद नन्हे कुत्ते (Puppy) के लिए उसकी मां काफी परेशान दिखती है. दुकान के बाहर खड़ी बेचैन मां (Mother Dog) अपने बच्चे से मिलने के लिए जो करती है, उसे देख आप भी इमोशनल हो जाएंगे.
इस वीडियो को कपिला अभिषेक तिवारी नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में कपिला ने भावनात्मक पुनर्मिलन को देखकर खुशी जाहिर की और बताया कि किस तरह से पिल्ला गलती से दुकान के अंदर बंद हो गया था, जिससे उसकी मां रोने लगी और अपने बच्चे तक पहुंचने की कोशिश करती दिखी. यह भी पढ़ें: Viral Video: पानी में फंसी नन्ही बिल्ली की मदद के लिए कुत्ते ने किया तख्ते का इस्तेमाल, दिल जीत लेगा यह वीडियो
नन्हे कुत्ते के लिए परेशान दिखी मां
बताया जा रहा है कि अन्य लोगों के साथ-साथ कपिला की मदद से आखिरकार नन्हा पिल्ला अपनी मां से फिर मिल सका. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान के भीतर बच्चे के बंद होने के चलते परेशान मां दुकान के शटर के नीचे खुदाई करने की कोशिश करती है, ताकि वो अपने बच्चे से मिल सके. बताया जा रहा है कि मां कुत्ते की परेशानी देखने के बाद वहां मौजूद लोगों ने दुकान के मालिक से संपर्क किया और करीब 3 घंटे के इंतजार के बाद आखिरकार दुकान का मालिक आया और उसने दुकान खोली, जिसके बाद पिल्ला अपनी मां से मिल सका.