नन्हे लंगूर को गिरने से बचाने के लिए उसकी मां ने किया कुछ ऐसा... दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक लंगूर और उसके बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तार पर फंसे नन्हे लंगूर को बचाने के लिए उसकी मां अपनी जान दांव पर लगा देती है. इस दिल छू लेने वाले वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कास्वां ने शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
इंसान की मां (Mother) हो या किसी जानवर की, मां और उसका प्यार हर संतान के लिए दुनिया की सबसे अनमोल चीज होती है. मां खुद को जोखिम में डालकर अपनी संतान की रक्षा करती है और उसे तमाम तरह की मुसीबतों से बचाती है. कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच जहां लोग अपने घरों में बंद हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर लगातार जानवरों के मजेदार वीडियो (Animals Videos) भी सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान आपने हाथी, गैंडा, शेर, बंदर, सांप, मोर जैसे तमाम जानवरों और पक्षियों के वीडियो देखे होंगे. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर मां लंगूर (Mother Langur) और उसके बच्चे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो मां और बच्चे के बीच के मजबूर रिश्ते को बयान करता है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) प्रवीण कास्वां (Parveen Kaswan) ने शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- मां द्वारा बचाव अभियान. यह कैसे विफल हो सकता है? इस वीडियो में मां लंगूर अपने बच्चे को गिरने से बचाने के लिए खुद की जान दांव पर लगा देती है. दिल छू लेने वाले इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: नाले में गिरा नन्हा हाथी तो उसकी मां ने ऐसे बचाई जान, देखें दिल को छू लेने वाला यह वायरल वीडियो
देखें वीडियो-
करीब एक मिनट के इस वीडियो में एक नन्हा लंगूर बिजली के तारों पर फंसा हुआ दिखाई दे रहा है और वहां से छत पर कूदनें में खुद को असमर्थ पा रहा है, जहां उसकी मां मौजूद है. तार पर से नन्हा लंगूर नीचे गिर जाता, इससे पहले उसकी मां तारों पर कूद जाती है, लेकिन हालात और बिगड़ जाते हैं, क्योंकि बच्चा गिरने लगता है, जिसे देख मां वापस छत पर कूद जाती है. कुछ देर बाद वो एक बार फिर अपने बच्चे को गिरने से बचाने के लिए कूदती है और इस बार बच्चे को बचाकर वो छत पर वापस लौटने में कामयाब होती है.