Baby Elephant Viral Video: पानी के टब में फंसे नन्हे हाथी को मां हथिनी ने बताई कमाल की ट्रिक, बाहर निकलने में ऐसे मिली कामयाबी
पानी के टब में फंसा नन्हा हाथी (Photo Credits: Twitter)

Baby Elephant Viral Video: आए दिन हाथियों के कई वीडियो (Elephants Video) सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को खूब पसंद आते हैं. हाथियों (Elephants) को समझदार जानवर माना जाता है जो अपने बच्चों की सुरक्षा करने के लिए उसे झुंड के बीच रखते हैं. इंसानों की तरह हाथी भी अपने नन्हे बच्चों को बचपन से ही जीने की कला सिखाते हैं और उन्हें शिक्षा देते हैं. अपने माता-पिता की शिक्षा का पालन करते हुए नन्हे हाथी अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पानी के टब (Water Tub) में फंसे नन्हे हाथी को बाहर निकालने के लिए मां हथिनी (Mother Elephant) जबरदस्त ट्रिक बता रही है. सबसे खास बात तो यह है कि मां के बताए हुए तरीके से नन्हा हाथी (Baby Elephant) आसानी से बाहर निकल जाता है.

इस वीडियो को मातृभक्त गन्नू (@Gannuuprem) नामक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह तो पूरा का पूरा मम्माज बॉय है. 13 फरवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3.5K व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में आगे भी मां हथिनी के साथ नन्हे हाथी की अटखेलियों को दिखाया गया है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: झील में गिरा नन्हा हाथी, उसकी जान बचाने के लिए आ पहुंचा हाथियों का पूरा झुंड, देखें फिर क्या हुआ…

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी पानी के टब में फंसा है और वो बाहर निकलने की काफी कोशिश करता है, लेकिन निकल नहीं पाता है. ऐसे में मां हथिनी अपने बच्चे को बाहर निकलने में मदद के लिए आगे आती है. मां हथिनी अपने बच्चे के सामने टांग उठाकर बाहर निकलने की तरकीब दिखाती है और बच्चा उसे फॉलो करता है. मां के बताए हुए ट्रिक को आजमाकर बच्चा आसानी से टब से बाहर निकल आता है.