Elephant Viral Video: नन्हे हाथी के शव को लेकर यहां-वहां घूमती दिखी हथिनी, मां की बेबसी को देख भावुक हुए लोग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हथिनी अपने बच्चे की लाश को थामे हुए इधर से उधर भटकती दिख रही है. बच्चे की मौत पर हथिनी की बेबसी देखकर आपका दिल भी पिघल जाएगा. आंखों को नम कर देने वाला यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Elephant Viral Video: नन्हे हाथी के शव को लेकर यहां-वहां घूमती दिखी हथिनी, मां की बेबसी को देख भावुक हुए लोग
बच्चे के शव को लेकर भटकती हथिनी (Photo Credits: Twitter)

Elephant Viral Video: मां चाहे किसी इंसान की हो या फिर जानवर की, वो अक्सर अपने बच्चे के लिए अपने प्राण भी न्योछावर करने को तैयार रहती है. मां की ममता का उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिसमें एक मां का अपने बच्चे के लिए प्यार और समर्पण नजर आता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हथिनी (Elephant) अपने बच्चे की लाश को थामे हुए इधर से उधर भटकती दिख रही है. बच्चे (Baby Elephant) की मौत पर हथिनी की बेबसी देखकर आपका दिल भी पिघल जाएगा. आंखों को नम कर देने वाला यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को @ScienceIsNew नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- अपने मरे हुए बछड़े को ले जा रही एक मां हथिनी. हाथियों में अपने मृत बछड़ों को  ले जाना एक सामान्य व्यवहार है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 18.9K व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: पानी में गिरा बेबी एलिफेंट, हाथी के परिवार ने ऐसे बचाई उसकी जान, Viral Video जीत लेगा आपका दिल

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हथिनी अपने नन्हे बच्चे के शव को सूंड में उठाकर यहां-वहां भटक रही है. दरअसल, हाथियों में अपने बच्चों की लाश को ऐसे ले जाना एक प्रकार से शोक जाहिर करने का तरीका है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो गए हैं और उन्होंने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कहा कि चाहे इंसान हो या जानवर अपने बच्चों के लिए सभी में एक समान भावनाएं होती हैं.


संबंधित खबरें

Viral Video: बॉब-कट हेयरस्टाइल वाले हाथी ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, अनोखे अंदाज को देख आप भी हो जाएंगे गजराज के फैन

Elephant Attack: उत्सव में भड़का हाथी, महावत की कुचलकर ले ली जान, केरल के पलक्कड़ की भयावह घटना (Watch Video )

नदी में पानी पीते समय मगरमच्छ ने किया हाथी पर हमला, गुस्साए गजराज ने ऐसे सिखाया शिकारी को सबक (Watch Viral Video)

तालाब में गिरने के बाद छटपटाने लगा नन्हा हाथी, झुंड के बड़े सदस्यों ने ऐसे बचाई उसकी जान (Watch Viral Video)

\