नन्हे हाथी की जान बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ी हथिनी, Viral Video में देखें इस खूनी जंग का क्या हुआ अंजाम
अपने बच्चे को बचाने के लिए मां के संघर्ष का एक ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हथिनी अपने बच्चे की जान बचाने के लिए न सिर्फ पानी में उतरती है, बल्कि मगरमच्छ के साथ खूनी संघर्ष भी करती है. मगरमच्छ और हथिनी की लड़ाई का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जंगली जानवरों के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग पसंद भी करते हैं. आपने ऐसे कई वीडियो पहले भी देखे होंगे जब अपने बच्चे की जान बचाने के लिए मां खूंखार और खतरनाक जानवर से अपनी जान की परवाह किए बगैर भिड़ गई. इसी कड़ी में अपने बच्चे को बचाने के लिए मां के संघर्ष का एक ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हथिनी (Mother Elephant) अपने बच्चे यानी नन्हे हाथी (Baby Elephant) की जान बचाने के लिए न सिर्फ पानी में उतरती है, बल्कि मगरमच्छ (Crocodile) के साथ खूनी संघर्ष भी करती है. मगरमच्छ और हथिनी की लड़ाई का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो अफ्रीकी देश (African Country) जाम्बिया (Zambia) का है, जहां एक हथिनी और मगरमच्छ के बीच खूनी जंग हो रही है. हथिनी मगरमच्छ पर हमला तब करती है, जबकि पानी का यह शातिर शिकारी नदी किनारे पानी पीने आए नन्हे हाथी को अपना शिकार बनाने कीकोशिश करता है. हथिनी की नजर जैसे ही मगरमच्छ पर पड़ती है वो अपने बच्चे को बचाने के लिए मगरमच्छ से भिड़ जाती है. इस लड़ाई के वीडियो को एक टूरिस्ट ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसे यूट्यूब पर शेयर किया गया है. यह भी पढ़ें: Baby Elephant Cute Video: हाथी के बच्चे को बेड पर सोने को कहा तो उसने ऐसे दिखाया नखरा, क्यूट वीडियो देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
देखें वीडियो-
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाथियों का झुंड जाम्बिया की जाम्बेजी नदी के किनारे पानी पीने के लिए आया था, तभी मगरमच्छ ने हाथी के बच्चे पर हमला करने की गलती कर दी. मगरमच्छ को हमलावर होते देख मां हथिनी अपने बच्चे की ढाल बनते हुए मगरमच्छ से भिड़ गई. हथिनी ने मगरमच्छ पर अपनी सूंड से कई बार हमला किया और पानी में पटक-पटक कर उसे चित्त कर देती है. हथिनी पानी से घसीटकर मगरमच्छ को बाहर ले आती है, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी होती है.