अपने बच्चों के साथ आराम कर रही थी मदर डॉग, तभी पिल्लों के बीच जाकर बैठ गई नन्ही बकरी, देखें Viral Video

एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है, जिसमें एक मदर डॉग अपने नन्हे बच्चों के साथ बैठकर आराम कर रही होती है, तभी वहां पर एक नन्ही बकरी आती है और वो उन पिल्लों के बीच जाकर बैठ जाती है.

पिल्लों के बीच जा बैठी नन्ही बकरी (Photo Credits: X)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों (Animals) से जुड़े कई मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है, जिसमें एक मदर डॉग (Mother Dog) अपने नन्हे बच्चों (Puppies) के साथ बैठकर आराम कर रही होती है, तभी वहां पर एक नन्ही बकरी (Baby Goat) आती है और वो उन पिल्लों के बीच जाकर बैठ जाती है. नन्ही बकरी को लगता है कि ये पिल्ले उसी की तरह हैं और वो भी उनमें से एक है, इसलिए वो उनके साथ जाकर बैठ जाती है. नन्ही बकरी को अपने पिल्लों के बीच जाकर बैठते देख मदर डॉग भी कोई प्रतिक्रिया नहीं देती है और न ही उसे वहां से भगाने की कोशिश करती है.

इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया है- बकरी का बच्चा सोचता है कि वह उनमें से एक है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 7.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- दूसरी मां से जन्मा इनका भाई, जबकि एक अन्य ने लिखा है- दूध और बच्चों की कंपनी देखकर बच्चा वहां पहुंच गया. यह भी पढ़ें: बारिश में भीग रहे बच्चों को बचाने के लिए मदर डॉग ने मांगी शख्स से मदद, Viral Video देख हो जाएंगे भावुक

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मदर डॉग अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ बैठी हुई है, तभी वहां पर एक छोटी सी बकरी आती है, वो पहले बच्चों के पास जाती है, फिर उनकी मां के पास जाती है. इसके बाद नन्ही बकरी उन पिल्लों के ऊपर से चढ़ती हुई मदर डॉग के पास जाकर बैठने की कोशिश करती है. नन्ही बकरी को लगता है कि वो इन्ही में से एक है, लिहाजा वो उनमें शामिल होने की कोशिश करती है.

Share Now

\