दिल दहला देने वाली भारत की 5 भूतिया जगह, जहां जाने से आज भी डरते हैं लोग

भारत की सबसे भूतिया जगहों के बारे में कुछ रोचक और चौंकाने वाली बातें

दिल दहला देने वाली भारत की 5 भूतिया जगह, जहां जाने से आज भी डरते हैं लोग
भारत में आज भी कई ऐसी जगहें हैं जहां पर लोग जाने से डरते हैं Photo Credit: Facebook

भूत-प्रेत से हर कोई डरता है, इससे जुडी कई कहानियां भी लोग सुनते हैं. ऐसी कहा जाता है कि जिस किसी की मृत्यु से पहले कोई इच्छा पूर्ण नहीं हो पाती वो स्वर्ग या नरक नहीं जा पाते वो भूत बन जाते हैं. लेकिन भूत होते हैं या नहीं इस पर कई लोगों की अलग-अलग राय हैं. कोई सच मानता है तो कोई अंधविश्वास. हम नहीं जानते की भूत सच होते है या नहीं मगर भारत में आज भी कई ऐसी जगहें हैं जहां पर लोग जाने से डरते हैं. चलिए हम आपको भारत की सबसे भूतिया जगहों के बारे में कुछ रोचक और चौंकाने वाली बातें बताते हैं.

1. भानगढ़ किला: राजस्थान का भानगढ़ किला एक ऐसा भूतिया किला है. सूर्यास्‍त के बाद इस किले में लोगों का प्रवेश वर्जित है. कहा जाता है कि राजकुमारी रत्नावती को पहली बार देखने पर काले जादू में महारथ तांत्रिक सिंधु सेवड़ा सम्मोहित हो गया. जिसके बाद राजकुमारी को पाने की लालसा में उनपर काला जादू किया लेकिन उसका प्रभाव उल्टा पड़ गया. जिससे तांत्रिक की मौत हो गई. मरते समय तांत्रिक ने भानगढ़ को बर्बादी का श्राप दिया था जिसके बाद ये किला पूरी तरह से बर्बाद हो गया. कहतें हैं आज भी यहां कई आत्माएं घुमती हैं.

2: थ्री किंग्स चर्च: कहते हैं कि गोवा के कैन्‍सुलिम चर्च में भी भूत रहते हैं. यहां के स्‍थानीय लोगों का मानना है कि आज भी तीन पुर्तगाली राजाओं की आत्मा इस चर्च में भटकती है. जिसका अहसास कई बार चर्च में आए लोगों को होता है.

3: कुलधारा गांव: जैसलमेर जिले में कुलधारा गांव है, जो कि पिछले करीब 170 सालों से वीरान पड़ा है. कहते है इस गांव में रूकने पर व्‍यक्ति गायब हो जाता है. इस गांव में दूर-दूर तक नजर दौड़ाने पर सिर्फ वीराना नजर आता है. कहतें है कि इस गांव में कभी पालीवाल ब्राम्हण रहा करते थे. लेकिन उसी गांव की एक लड़की पर हवसी दीवान की नजर पड़ गई. अपने गांव की लड़की को बचाने के लिए गांव के लोगों ने रात में गांव को छोड़ दिया और शाप दिया की इस गांव में अब कोई बस नहीं पाएगा तब से यह गांव वीराने में तब्दील हो गया.

4. अग्रसेन की बावड़ी:  राजधानी दिल्ली में कनाट प्लेस से थोड़ी ही दुरी पर अग्रसेन की बावड़ी स्थित है. इस प्राचीन बावड़ी का निर्माण महाराजा अग्रसेन ने 14वीं शताब्दी में करवाया था. कहा जाता है कि इसका काला पानी लोगों को सम्मोहित कर आत्महत्या के लिए उकसाता था. लोगों के मन में आज भी बेहद खौफ है और आज भी यहां लोग सूर्यास्‍त के बाद नहीं आता है.

5. टनल नंबर 103: कालका से शिमला तक जाने वाले रेल रूट पर वैसे तो कई सारे टनल पड़ते  हैं. लेकिन एक टनल ऐसा भी पड़ता है जिसे भूतिया माना जाता है. कहतें है इस टनल में आज भी आत्माएं रहती हैं. कुछ लोगों ने यहां पुरुष और महिलाओं की आत्मा को भटकते हुए देखा है.


संबंधित खबरें

Is Bhakti Barve Ghost Story Real? क्या पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर भक्ति बर्वे की आत्मा भटकती हैं? भारतीय अभिनेत्री और भाटन सुरंग का जानें वायरल रहस्य

Saffron BPO Gurgaon Ghost Story: कौन है रोज? जानिए भूतिया कॉल सेंटर ऑफिस की खौफनाक कहानी, जहां एक मृत लड़की रहस्यमयी तरीके से गायब होने से पहले 6 महीने तक किया काम

US Presidential Election 2024: अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत के लिए भारत में हवन, महामंडलेश्वर ने साधू संतों के साथ पूजा की; VIDEO

Renukaswamy Murder Case: 'रेणुकास्वामी का भूत परेशान कर रहा, रात में आकर...'; जेल में बंद कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन का हैरान करने वाला दावा

\