Baby Pygmy Hippos Viral Video: प्यारी हिप्पो बेबी ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, दिल जीत लेगी Moo Deng की मासूमियत

थाईलैंड के खाओ खेओ ओपन जू की नन्ही हिप्पो बेबी ‘मू डेंग’ इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. आप भी देखें इसका प्यारा वायरल वीडियो.

(Photo : X)

थाईलैंड के खाओ खेओ ओपन जू (Khao Kheow Open Zoo) की नन्ही बेबी हिप्पो ‘मू डेंग’ (Baby Pygmy Hippo) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. अगर आपने इस प्यारी बेबी पिग्मी हिप्पो के वीडियो नहीं देखे हैं, तो शायद आप इंटरनेट के सबसे क्यूट कंटेंट को मिस कर रहे हैं. ‘मू डेंग’ (Moo Deng) का अर्थ होता है ‘उछलता हुआ सूअर’. यह नाम इस 2 महीने की बेबी हिप्पो के लिए एकदम सटीक है. उसके खेलते हुए वीडियो लाखों लोगों का दिल जीत रहे हैं.

इस प्यारी हिप्पो का आकार और उसकी भावनाएं उसे कार्टून जैसा दिखाती हैं. वीडियो में मू डेन्ग को पानी में खेलते और मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. यह काफी वायरल हो रहा है. इस हिप्पो की मासूमियत और मस्ती ने न केवल चिड़ियाघर की लोकप्रियता बढ़ाई है, बल्कि इसके फैंस की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है.

कई लोग मू डेंग के वीडियो देखकर उसकी पेंटिंग्स, मीम्स और ब्रांडेड मर्चेंडाइज भी तैयार कर रहे हैं. यहां तक कि ब्यूटी ब्रांड सेफोरा ने भी मू डेंग के नाम पर एक प्रचार अभियान शुरू किया है, जिसमें कहा गया है, "अपने गालों पर वही चमक लाओ जैसी एक बेबी हिप्पो के पास होती है."

मू डेन्ग की लोकप्रियता का श्रेय ज़ूकीपर अत्तापोन नुंडी को जाता है, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपने देखरेख में रहने वाले सभी जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किया था. अत्तापोन ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार मू डेंग को देखा, तो उनका लक्ष्य था उसे प्रसिद्ध बनाना, लेकिन उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हो जाएगी. मू डेन्ग की उछल-कूद और मस्तीभरी हरकतें ही उसकी शोहरत की सबसे बड़ी वजह हैं. उसका नाम भी उसकी चंचलता से मेल खाता है, जैसे उसके भाई-बहनों के नाम ‘मू वान’ (थाई स्वीट पोर्क), ‘फा लोर’ (पोर्क बेली स्टू), और ‘मू तुन’ (स्टू पोर्क) हैं.

हालांकि, मू डेंग की मशहूरियत के साथ कुछ चुनौतियां भी आई हैं. उसके उत्साही प्रशंसकों के कारण चिड़ियाघर ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, क्योंकि कुछ आगंतुक उसे खाना फेंक कर और उसकी तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए उसे परेशान कर रहे थे. मू डेंग एक पिग्मी हिप्पो है, जो कि एक गंभीर रूप से संकटग्रस्त प्रजाति है. 1993 के एक अध्ययन के अनुसार, जंगल में इनकी संख्या 3,000 से भी कम है. यह प्रजाति पश्चिमी अफ्रीका में पाई जाती है, लेकिन मानव गतिविधियों के कारण इसके आवासों पर खतरा मंडरा रहा है.

अत्तापोन ने उम्मीद जताई है कि मू डेन्ग की क्यूटनेस लोगों को पिग्मी हिप्पो के बारे में जागरूक करेगी और इस संकटग्रस्त प्रजाति को बचाने में मददगार साबित होगी. मू डेन्ग की प्रसिद्धि अब केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि वह प्रजातियों की सुरक्षा के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने का माध्यम भी बन रही है.

Share Now

\