नई दिल्ली: पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से आम-जनजीवन अस्त व्यस्त चल रहा है. देश में इस महामारी की वजह से पहले 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया था जो कि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था, लेकिन इसपर अंकुश लगता न देख पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. इस बीच खाली सड़कों पर जानवरों, कुत्तों और पक्षियों के अलावा किसी व्यक्ति को बाहर निकलता नहीं देखा जा रहा है. लेकिन हाल ही में एक इंटरनेट यूजर्स ने एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.
इस वीडियो में कोई बच्चा नहीं बल्कि एक बंदर (Monkey) एक बिल्डिंग की छत पर बैठकर पतंग उड़ाता हुआ नजर आया. बंदर को पतंग उड़ाते देख स्थानीय लोगों ने अपने घरों की खिड़कियों से आवाज लगाई लेकिन वह पतंग उड़ाने में व्यस्त रहा. बता दें कि इस वीडियो को ट्विटर पर 21 हजार से ज्यादा बार देखा जा चूका है.
Evolution happening fast due to lockdown😂
Monkey flying a kite. Yes it’s a monkey for sure😁 pic.twitter.com/6W8MtpPK43
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 16, 2020
बात करें देश में कोरोना वायरस महामारी के बारे में तो इस वायरस की वजह से अबतक 420 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से 1515 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की अब भी संख्या 10824 है.