Viral Video: माथे को चूमकर, गोद में बिठाकर बंदर ने बिल्ली पर बरसाया प्यार, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर बंदर और बिल्ली का मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर को बिल्ली पर प्यार जाता है और वो उसके माथे को चूमकर, उसे गोद मैं बिठाकर प्यार बरसाता है. बंदर और बिल्ली के बच्चे के बीच का यह गहरा प्रेम लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है.
Monkey anc Cat Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े कई दिलचस्प और मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें से कई वीडियोज को देखकर लोगों का दिन बन जाता है तो कई वीडियो लोगों का दिल जीत लेते हैं. खासकर दो विपरित स्वभाव वाले जानवरों के बीच प्यार और दोस्ती वाले वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर बंदर (Monkey) और बिल्ली (Cat) का मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर को बिल्ली पर प्यार आ जाता है और वो उसके माथे को चूमकर, उसे गोद मैं बिठाकर प्यार उस पर बरसाता है. बंदर और बिल्ली के बच्चे के बीच का यह गहरा प्रेम लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है.
इस वीडियो को @buitengebieden को नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- प्यार और दया... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 9.3 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: दूध पीती हुई बिल्ली का पीठ थपथपाता दिखा बंदर, इंटरनेट पर वायरल हुआ क्यूट वीडियो
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले बंदर बिल्ली के माथे को चूमता है, फिर उसकी मूंछों को सहलाता है. बंदर के प्यार को देखते हुए बिल्ली भी कुछ देर में बंदर के पास चिपक जाती है. बंदर भी बड़े प्यार से बिल्ली को अपनी गोद में बैठा लेता है और उसे प्यार करता है. बंदर और बिल्ली के बीच के इस प्यार को देख लोग अपना दिल हार रहे हैं.