किंग कोबरा का शिकार करने के लिए उस पर टूट पड़ा नेवला, लेकिन नागराज ने किया कुछ ऐसा कि शिकारी खुद हुआ भागने पर मजबूर (Watch Viral Video)

एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किंग कोबरा और नेवले के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है, लेकिन इस बार किंग कोबरा नेवले पर भारी पड़ जाता है और कुछ ऐसा होता है कि नेवले को वहां से अपनी जान बचाकर भागना पड़ जाता है. इस वीडियो को @em4g1 नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

किंग कोबरा और नेवले की लड़ाई (Photo Credits: Twitter)

King Cobra vs Mongoose Viral Video: सांप (Snake) और नेवले (Mongoose) की दुश्मनी तो जगजाहिर है, क्योंकि दोनों का जब भी सामना होता है तो वो एक-दूसरे पर टूट पड़ते हैं. आमतौर पर सांप शिकारी नेवले को अपने सामने देखकर वहां से अपनी जान बचाकर भागने में ही अपनी भलाई समझते हैं. वैसे तो अक्सर नेवला ही सांप पर भारी पड़ता है, लेकिन कई बार सांप भी शिकारी नेवले पर भारी पड़ जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें किंग कोबरा और नेवले के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है, लेकिन इस बार किंग कोबरा नेवले पर भारी पड़ जाता है और कुछ ऐसा होता है कि नेवले को वहां से अपनी जान बचाकर भागना पड़ जाता है. इस वीडियो को @em4g1 नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी स्थान पर एक विशालकाय किंग कोबरा एक कोने में फन फैलाकर बैठा है, तभी एक नेवले की नजर उस पर पड़ जाती है और वो शिकार करने के लिए सांप पर हमला करता है, लेकिन विशालकाय किंग कोबरा भी कहां हार मानने वाला था, लिहाजा वह भी नेवले पर पलटवार करता है. यह भी पढ़ें: Cat and King Cobra Fight: बिल्ली और किंग कोबरा में हुई जबरदस्त लड़ाई, कैट ने मारा सांप को जोर का पंजा, उसके बाद जो हुआ..देखें वीडियो

देखें वीडियो-

कोबरा अपने फन को उठाकर नेवले पर हमला करता है, लेकिन नेवला उसके हमले से बच जाता है. कोबरा एक बार फिर से नेवले को डराने और उस पर हमला करने के लिए अपना फन उठा लेता है. यह सिलसिला कुछ देर तक दोनों के बीच चलता है. आखिर में नेवले को पता चल जाता है कि वो किंग कोबरा से जीत नहीं सकता है, इसलिए वो वहां से भाग निकलता है. दरअसल, नेवला जब भी सांप पर हमला करता है तो वो पहले उसके फन को ही पकड़ता है और उसे अपने दांतों से कुतर देता है, जिससे सांप की मौत हो जाती है.

Share Now

\
\