Cat and King Cobra Fight: सांप अभी प्राणियों में सबसे खतरनाक जीव है, यह अच्छे अच्छों की बोलती बंद कर देते हैं. और जब बात किंग कोबरा की आती है. तो यह इंसानों क्यासभी सांपों और जानवरों पर भारी पड़ जाते हैं. किसी ने सच ही कहा जब हिम्मत मजबूत हो तो कोई किसी को भी मात दे सकता है. जी हां सोशल मीडिया पर किंग कोबरा और बिल्ली की लड़ाई वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि बिल्ली एक कोने में अपने बॉक्स में बैठी होती है,तभी वहां अचानक से एक किंग कोबरा आता है और तुरंत बिल्ली पर हमला कर देता है. लेकिन बिल्ली भी हार नहीं मानती है और लगातार सांप से लड़ती है. सांप उस पर कई बार हमला करता है लेकिन बिल्ली बच जाती है. गुस्से में बिल्ली सांप को जोर का पंजा मारती है, ऐसा लगता है कि का पंजा किंग कोबरा को बड़ी जोर का लगता है. उसे समझ में आ जाता हिया कि वो बिल्ली से जीत नहीं पाएगा. इसलिए जिस तरह सांप आया था उसी तरह उल्टे पांव दूम दबाकर भाग गया. यह भी पढ़ें: Python Swallowed Alive Monkey: वड़ोदरा में अजगर निगल गया जिंदा बंदर, वन अधिकारीयों ने सुरक्षित ऐसे निकाला बाहर
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लोग बिल्ली के हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा बिल्ली ने सांप को बहुत अच्छा सबक सिखाया वहीं दूसरे यूजर ने कहा बिल्ली से डरकर सांप भाग गया.
देखें वीडियो:
Never underestimate the determination pic.twitter.com/tzBWyaWL8C
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 8, 2021
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वो अक्सर जानवरों के दिलचस्प वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस वीडियो को अब तक 15 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. इस वीडियो को 1300 से ज्यादा लाइक्स और 193 रिट्वीट मिल चुके हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.