मोदी सरकार ने नहीं की GST रिफंड की ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुरू, CBIC ने किया फेक न्यूज का पर्दाफाश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में लिखा गया है, 'केंद्र सरकार ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स रिफंड की ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुरू कर दी है. इस मैसेज के साथ ही एक हाइपरलिंक भी दिया गया है.

CBIC ने किया फेक न्यूज का खंडन (Photo Credit: Twitter/@cbic_india)

देश में तेजी से फैल रही कोरोनो वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है. आए दिन सोशल मीडिया पर अफवाहें और फेक न्यूज तेजी से वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक खबर में दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस संकट के चलते मोदी सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स रिफंड (GST Refund) की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है. हालांकि, सीबीआईसी (Central Board of Indirect Taxes and Customs-CBIC) ने करदाताओं (Taxpayers) को रिफंड का वादा करने वाले फर्जी ईमेल से सावधान रहने के लिए कहा है. डिपार्टमेंट ने सभी  टैक्सपेयर्स से कहा है कि किसी भी तरह के फिशिंग मेल के चक्कर में न आएं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में लिखा गया है, 'केंद्र सरकार ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स रिफंड की ऑनलाइन प्रोसेसिंग शुरू कर दी है. इस मैसेज के साथ ही एक हाइपरलिंक भी दिया गया है. मैसेज में दावा किया गया है इस लिंक के माध्यम से आसानी से रिफंड मिलेगा. यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या केंद्रीय कर्मचारियों को सुबह 9 से शाम 7 बजे तक करना होगा काम? PIB फैक्ट चेक से जानें इस वायरल खबर की सच्चाई.

यहां देखें CBIC का ट्वीट-

CBIC ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सभी टैक्सपेयर्स अलर्ट रहें. इसके साथ ही ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करें, जिसमें रिफंड का वादा किया गया हो. इस तरह का कोई भी मैसेज CBIC की ओर से नहीं भेजा जा रहा है. विभाग ने टैक्सपेयर्स को GST से संबंधित ऑनलाइन फाइलिंग के लिए http://gst.gov.in पर जाने के लिए भी कहा.

बता दें कि आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अपने पैसे को सुरक्षित रखना सबसे जरूरी है. आजकल फ्रॉड फिशिंग ई-मेल या एसएमएस के जरिए होते हैं, जिसमें कोई लिंक दिया गया हो. आप ऐसे किसी लिंक पर जाकर अपनी जानकारियां शेयर न करें. हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट से सही जानकारी हासिल करें. बता दें कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को निर्देश जारी करते हुए जल्द से जल्द टैक्सपेयर्स को रिफंड देने को कहा है.

Fact check

Claim

मोदी सरकार ने GST रिफंड की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है.

Conclusion

CBIC ने फेक न्यूज का खंडन किया है. मोदी सरकार ने GST रिफंड की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू नहीं की है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\