Fact Check: लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस महामारी पर काबू पाने के लिए लोगों से लगातार घरों में रहकर लॉकडाउन के दिशानिर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की अपील की जा रही है. एक ओर जहां पूरा देश कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी खबरों (Fake News) और जानकारियों (Fake Information) से निपटना भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. इंटरनेट पर लगातार ऐसी फर्जी खबरें और जानकारियां व्यापक तौर पर साझा की जा रही हैं, जो लोगों में तेजी से भ्रम पैदा कर रही हैं. फर्जी खबरों की इस लिस्ट में एक खबर ऐसी भी वायरल हो रही है, जिसने केंद्रीय कर्मचारियों की टेंशन बढ़ा दी है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक खबर में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक काम करना होगा. इस वायरल खबर के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों के काम के घंटों में बढ़ोत्तरी की जाएगी, जिसके बाद उन्हें सुबह 9 बजे से शाम के 7 बजे तक ड्यूटी करनी होगी. इसके अलावा उनकी शनिवार की छुट्टी भी खत्म हो जाएगी.
दावा: कुछ खबरों के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक काम करना होगा.
फैक्ट चेक: पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को झूठा बताया है. केंद्र सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है और ना ही ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार कर रही है. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या प्रधानमंत्री मास्क योजना के तहत बांटे जा रहे हैं फ्री मास्क? PIB फैक्ट चेक ने बताई इस वायरल खबर की सच्चाई
पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट-
दावा : कुछ खबरों के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक काम करना होगा#PIBFactCheck: किया गया दावा झूठा है| केंद्र सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है, ना ही ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार कर रही है| pic.twitter.com/L40qqt4aOb
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 2, 2020
गौरतलब है कि इंटरनेट पर वायरल हो रही इस खबर की जब पीआईबी ने जांच की तो यह खबर अन्य खबरों की तरह फर्जी और निराधार निकली. पीआईबी फैक्ट चेक ने साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है और ना ही ऐसे किसी प्रस्ताव के बारे में सोच रही है. इसके साथ ही पीआईबी ने लोगों से इस तरह की फर्जी व भ्रम पैदा करने वाली खबरों से सतर्क रहने की अपील की है.
Fact check
केंद्रीय कर्मचारियों को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक काम करना होगा.
यह दावा झूठा है क्योंकि केंद्र सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है और ना ही ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार कर रही है.