मॉडल का बोल्‍ड कदम: रैंप पर वॉक करते हुए बेटी को कराई ब्रेस्ट फीडिंग, VIDEO देख लोगो के छूटे पसीने

सीस्विमसूट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इसकी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''GIRL POWER!#SISwimSearch की 16वीं फाइनलिस्ट मारा रैंप पर अपनी 5 महीनें की बेटी से साथ चली.''

मॉडल का बोल्‍ड कदम: रैंप पर वॉक करते हुए बेटी को कराई ब्रेस्ट फीडिंग, VIDEO देख लोगो के छूटे पसीने
बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग कराती मॉडल (Photo Credit-YouTube)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक अमेरिकी मॉडल के रैंप वाक करते हुए ब्रेस्टफीडिंग कराने की तस्वीर और वीडियो वायरल हुआ है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है. इस वीडियो में स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमिंग सूट में रनवे पर चलते हुए, मार्ट मार्टिन ने अपने पांच महीने के बच्‍चे एरिया को स्तनपान करते दिखाया गया है. इसके साथ ही वह इस दौरान रैंप पर अकेली नहीं थीं बल्कि इस दौरान उनके गोदी में उनकी 5 महीने की बेटी भी थी.

सीस्विमसूट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इसकी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''GIRL POWER!#SISwimSearch की 16वीं फाइनलिस्ट मारा रैंप पर अपनी 5 महीनें की बेटी से साथ चली.''

दूसरी तरह कई महिलाओं ने कहा है कि मॉडल के इस कदम से काम के दौरान ब्रेस्टफीडिंग को बढ़ावा मिलेगा. कुछ अन्य महिलाओं ने लिखा कि मॉडल के इस वीडियो को देखकर कई औरतें अपनी बॉडी को लेकर सहज महसूस करेंगी.

ज्ञात हो कि मॉडल ने रैंप वाक के दौरान बिकिनी पहन रखा था. स्‍तनपान के दौरान मॉडल आत्‍मविश्‍वास और मुस्कुराती हुई नजर आई. इस मैगजीन ने एक दिन बाद ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर रैंप वाक के वीडियो को भी पोस्ट किया। इसके बाद काफी लोगों ने इसे सराहा भी है.


संबंधित खबरें

Video: डे केयर में मासूम के साथ बर्बरता! नोएडा की नौकरानी ने 15 महीने की बच्ची को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

VIDEO: प्रमोशन के बाद वृंदावन पहुंचे ASP अनुज चौधरी, संत प्रेमानंद महाराज से लिया धैर्य और निष्पक्षता का मंत्र; वीडियो वायरल

Fact Check: क्या नीता अंबानी के पास ₹100 करोड़ की रंग बदलने वाली ऑडी A9 'कैमेलियन' कार है? जानें वायरल दावे की असली सच्चाई

FACT CHECK: क्या BRICS ला रहा है नया करेंसी नोट, जिसमें भारतीय ध्वज नहीं होगा शामिल? जानें सच्चाई

\