मिशिगन: बॉयफ्रेंड की सड़ी लाश के साथ एक महीने से रह रही थी महिला, एटीएम कार्ड कर रही थी इस्तेमाल

मिशिगन की एक महिला बॉयफ्रेंड की मौत के बाद भी उसकी लाश के साथं रह रही थी. महिला ने अपने बॉय फ्रेंड की मौत के एक महीने बाद भी उसके साथ रहना जाती रखा. 49 वर्षीय अंजेला शॉक नाम की महिला अपने 61 वर्षीय बॉयफ्रेंड की मौत के कुछ महीनों बाद भी उसके मरने की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई...

प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: Pixabay)

मिशिगन (Michigan) की एक महिला बॉयफ्रेंड की मौत के बाद भी उसकी लाश के साथं रह रही थी. महिला ने अपने बॉय फ्रेंड की मौत के एक महीने बाद भी उसके साथ रहना जाती रखा. 49 वर्षीय अंजेला शॉक (Angela Shock) नाम की महिला अपने 61 वर्षीय बॉयफ्रेंड की मौत के कुछ महीनों बाद भी उसके मरने की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई और बॉयफ्रेंड के शव के साथ रहना जारी रखा. जब मृतक के परिवार वालों ने उसके लापता होने के बारे में पुलिस से संपर्क किया. उसके बाद पुलिस ने महिला के घर में तलाशी ली. उन्हें महिला के घर से डेड बॉडी मिली. पुलिस ने महिला पर उसके प्रेमी की मौत को छिपाने का आरोप लगाया है.

61 वर्षीय पुरुष के गायब होने के बाद उसके परिवार वाले बहुत परेशान थे, उसका कहीं भी पता न चलने के बाद उन्होंने पुलिस को संपर्क किया. जिसके बाद पुलिस हैरिसन स्ट्रीट स्थित एंजेला शॉक के घर पहुंची, जहां उन्हें सड़ी हुई डेड बॉडी की बदबू आई. जहां से बदबू आ रही थी वहीं सामने के दरवाजे से, उन्हें कुर्सी पर बैठा हुआ एक आदमी का शरीर मिला. मृतक की गर्लफ्रेंड ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले उसके बॉयफ्रेंड उनका निधन हो गया. जिसके बाद भी वो अपने बॉयफ्रेंड की सड़ती हुई डेडबॉडी के साथ रह रही थी और उसके बैंक कार्ड का भी इस्तेमाल कर रही थी.

यह भी पढ़ें: जादू- टोना करने वाले बेटे ने मां को मारकर पिया उसका खून, काटकर चूल्हे में जलाया मृत शरीर

मुनरो पुलिस विभाग (Monroe Police Dept) के कैप्टन चाड टोल्स्टेड (Captain Chad Tolstedt) ने न्यूज नाऊ (News Now) को बताया कि, महिला अब अभी अपार्टमेंट में रहना जारी रखना चाहती थी. वो अपने बॉयफ्रेंड के बैंक कार्ड का और फायदा उठाना चाहती थी. महिला वहीं रह रही थी क्योंकि उसके पास रहने के लिए सिर्फ एक ही जगह थी. पुलिस ने बताया कि महिला के बॉयफ्रेंड की मौत करीब एक महीने पहले हो गई थी. उन्होंने ये भी बताया कि महिला के बॉयफ्रेंड की मौत कुछ मेडिकल कारणों की वजह से मौत हो गई.

पुलिस ने महिला पर बॉयफ्रेंड की मौत की खबर छुपाने का आरोप लगाया है. पुलिस में आरोपी 'एंजेला शॉक' के खिलाफ पहले से पुराने क्रिमिनल रिकार्ड्स हैं. उस पर संपत्ति हड़पने, तोड़ने और प्रवेश करने और संपत्ति को नष्ट करने का आरोप लगाया गया था. घरेलू हिंसा के आरोपों में अदालत में पेश न होने के लिए उसके खिलाफ अरेस्ट गिरफ्तारी वारंट भी था.

Share Now

\