
लखनऊ के नवेल किशोर रोड स्थित सीबीआई ऑफिस के बाहर एक सनकी शख्स ने तीर-कमान से हमला कर दिया. ये चौंकाने वाली घटना शुक्रवार 23 मई की सुबह करीब 11:15 बजे हुई, जब एक मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति ने ड्यूटी पर तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) वीरेंद्र सिंह पर तीर चला दिया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
कैसे हुआ हमला?
बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला आरोपी दिनेश मुर्मू ऑफिस के पास संदिग्ध हालत में बैठा था. जब ASI वीरेंद्र सिंह ने उससे पूछताछ करने की कोशिश की, तो मुर्मू अचानक उग्र हो गया और अपने पास छिपा कर रखा पारंपरिक तीर-कमान निकाल कर हमला कर दिया. पहला तीर ASI सिंह के सीने में लगा. जैसे ही वह जान बचाने के लिए गार्ड कैबिन की ओर भागे, मुर्मू ने दूसरा तीर भी चला दिया.
घायल ASI की हालत
घायल ASI को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक तीर की चोट करीब 5 सेंटीमीटर गहरी है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और इलाज जारी है.
लखनऊ में CBI के ASI वीरेंद्र सिंह को धनुष–बाण मारने का CCTV देखिए–
आरोपी दिनेश मुर्मू ने कई बाण मारे। पूरे CBI ऑफिस में दहशत फैल गई। लोग बचने के लिए भागने लगे। गेट बंद कर लिए। दरअसल, रेलवे स्कैम CBI ने खोला था, जिसमें नौकरी जाने का बदला दिनेश मुर्मू ने लिया था। pic.twitter.com/Jo8BgLSeqj
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 25, 2025
मौके पर मचा हड़कंप, फिर हुई गिरफ्तारी
हमले के बाद सीबीआई ऑफिस में हड़कंप मच गया. लेकिन सतर्क सुरक्षाकर्मी ने मुर्मू को समय रहते एक हॉकी स्टिक जैसी चीज़ से काबू में कर लिया. उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया. जांच में पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है.
आरोपी की पृष्ठभूमि
दिनेश मुर्मू कभी रेलवे में गैंगमैन के पद पर काम करता था. 1995 में उसने एक रेलवे कर्मचारी को 200 रुपये की रिश्वत लेते हुए सीबीआई को शिकायत दी थी. इसके बाद उसके खिलाफ ही कुछ कार्रवाई हुई और साल 2000 में उसे नौकरी से निकाल दिया गया. तभी से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा. वह अब भी यह मानता है कि उसका मामला सीबीआई कोर्ट में लंबित है.
पहले भी कर चुका है हमले
मुर्मू का हिंसक इतिहास भी सामने आया है. साल 2005 में उसने दिल्ली में और 2015 में जौनपुर में पुलिसकर्मियों पर हमले किए थे. इन मामलों में वह कई बार जेल जा चुका है.
क्या कहा पुलिस ने?
डीसीपी सेंट्रल अशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके मानसिक स्वास्थ्य की जांच करवाई जा रही है और इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.