VIDEO: शादी में छपवाया ''मैथमेटिक्स वेडिंग कार्ड'', इक्वेशन सॉल्व करने के बाद ही पता चलेगी तारीख; देखें वायरल वीडियो
शादी का सीजन आते ही लोग यूनिक और क्रिएटिव वेडिंग कार्ड्स बनवाने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Mathematics Wedding Card: शादी का सीजन आते ही लोग यूनिक और क्रिएटिव वेडिंग कार्ड्स बनवाने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शादी का कार्ड पूरी तरह से गणित की भाषा में डिजाइन किया गया है. कार्ड में दूल्हा-दुल्हन को 'अवकलन' और 'समाकलन' के रूप में लिखा गया है. इसके अलावा शादी की लिमिट 'दिल तक' रखी गई है. इसमें सबसे अनोखा हिस्सा है शादी की तारीख, जिसे एक जटिल गणितीय इक्वेशन के रूप में लिखा गया है.
इस इक्वेशन को सॉल्व करने पर ही शादी की सही तारीख पता चलती है. हालांकि यह कार्ड एक साल पुराना है, लेकिन इसकी क्रिएटिविटी और गणितीय अंदाज ने इसे अब वायरल कर दिया है.
शादी में छपवाया ''मैथमेटिक्स वेडिंग कार्ड''
गणित प्रेमी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. वायरल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ''किसी बड़े गणितज्ञ की शादी का कार्ड मालूम देता है. इसमें वही आए जो तारीख पता कर पाए.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''शादी में न दूल्हे की निंजा टेक्निक.'' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि शादी का कार्ड देखकर मजा आ गया.