VIDEO: बरेली जंक्शन पर ट्रेन को धक्का लगाते दिखे कई लोग, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. जी हां, उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन से ट्रेन को धक्का लगा रहे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

ट्रेन को धक्का लगाते लोग (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: आपने अब तक बस, जीप और कार को धक्का लगाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी को ट्रेन (Train) को धक्का लगाते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. जी हां, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली जंक्शन (Bareilly Junction) से ट्रेन को धक्का लगा रहे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर 4 लोग इंजन को धक्का लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं, जबकि तीन लोग इंजन (Engine) को पीछे से धक्का मार रहे हैं.

ट्रेन को धक्का लगाए जा रहे लोगों में दो से तीन लोग पैसेंजर बताए जा रहे हैं, जो अधिकारियों के कहने पर धक्का लगा रहे हैं. बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग रेलवे की जमकर खिंचाई कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: लखनऊ में कार सवार युवक द्वारा टक्कर मारे जाने से रिक्शा चालक की मौत, आरोपी गिरफ्तार, देखें VIDEO

देखें वीडियो-

वीडियो में अधिकारी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि पूरी ताकत लगाइए. इस बीच एक कर्मचारी कहता है कि इंजन खराब हो गया है, जिसके कारण ट्रेन को धक्का लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि धक्का लगातर करीब 100 मीटर तक कोच को ले जाया गया. इस वीडियो को किसी पैसेंजर ने अपने कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और अब सोशल मीडिया पर रेलवे की खूब खिंचाई की जा रही है.

Share Now

\