Ice Diving: कंपाने वाली कड़ाके की ठंड में आइस डाइविंग करता दिखा शख्स, Viral Video में नजारा देख उड़ जाएंगे आपके होश

क्या आपने किसी को आइस डाइविंग करते हुए देखा है और वो भी कंपाने वाली कड़ाके की ठंड में. आपने अगर ऐसा नजारा कभी नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर आइस डाइविंग का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

आइस डाइविंग (Photo Credits: File X)

Ice Diving Viral Video: इस दुनिया में खतरों के खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, क्योंकि एडवेंचर के शौकीन खतरों से डरते नहीं हैं. ऐसे लोग खतरनाक जगहों पर न सिर्फ घूमना पसंद करते हैं, बल्कि खतरनाक खेल भी बड़े ही मजे से खेलते हैं. डाइविंग (Diving) की बात करें तो आपने अब तक स्कूबा डाइविंग या स्काई डाइविंग के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने किसी को आइस डाइविंग (Ice Diving) करते हुए देखा है और वो भी कंपाने वाली कड़ाके की ठंड में. आपने अगर ऐसा नजारा कभी नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर आइस डाइविंग का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स चिलचिलाती ठंड में इस खतरनाक कारनामे को अंजाम देता हुआ नजर आ रहा है.

इस वीडियो को एक्स पर @Enezator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- इसकी छलांग कमाल की है, जबकि कईयों ने हैरत भरे अंदाज में पूछा है कि ठंड में ऐसे भला जान जोखिम में कौन डालता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: स्काईडाइविंग के दौरान आसमान में स्काईडाइवर्स के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल

देखें वीडियो-

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हर तरफ सफेद बर्फ की चादर दिखाई दे रही है और इस कड़ाके की सर्दी में एक शख्स सिर्फ ब्लैक कलर के अंडरवियर में नजर आ रहा है. शख्स ने अपने हाथों दो बड़ी कुल्हाड़ी थाम रखी है और उसे देखकर ऐसा लगता है, जैसे कि वो काफी गुस्से में है. बगैर कपड़े के यह शख्स अपने हाथों में कुल्हाड़ी लेकर जोर से चीखता है और बर्फीले पहाड़ की ऊंचाई से नीचे पानी में छलांग लगा देता है.

Share Now

\