Viral Video: कहते हैं कि हर किसी को अपने कर्मों (Karma) का फल भोगना ही पड़ता है यानी जो जैसा करता है उसे वैसा ही फल भुगतना पड़ता है. इसका सटीक उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शिकारी (Hunter) चिड़िया का शिकार (Bird Hunting) करता है, लेकिन उसे ऐसा करना भारी पड़ जाता है, क्योंकि उसके कर्म उसके पास लौटकर आते हैं और घायल पक्षी (Injured Bird) उसे सबक सिखाता है, जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि बुरे कर्म का फल बुरा ही होता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है और यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- कर्मा. महज 6 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 42.4K व्यूज मिल चुके हैं. बार-बार देखे जा रहे इस वीडियो को अब तक 3.8K लाइक्स मिल चुके हैं और 536 लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- कर्मों का फल मिल ही गया, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा- फैसला ऑन द स्पॉट. यह भी पढ़ें: सर्दियों में नहाने के साथ-साथ पानी बचाने का लड़के ने निकाला गजब का जुगाड़, वीडियो देख आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Karma 🙏 pic.twitter.com/8gk0VuQpgb
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 30, 2021
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शिकारी आसमान की ओर बंदूक करके पक्षी पर निशाना लगता है. वह हवा में उड़ रहे पक्षी पर निशाना लगाकर उसका शिकार करता है. शिकारी जैसे ही उस चिड़िया पर निशाना लगाकर बंदूक चलाता है, चिड़िया घायल हो जाती है, लेकिन वह घायल अवस्था में गिरते-गिरते शिकारी को सबक सिखाती है. वह आसमान से सीधे शिकारी पर आ गिरती है और सीधे उसकी आंखों से टकरा जाती है.